टीकाकरण हेतु मेगा कैंप का किया आयोजन 09 फरवरी को
मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 वर्ष से 17 वर्ष के बीच टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का एक मेगा कैंप आयोजित कर टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के क्रम में उक्त बच्चों का टीकाकरण किए जाने हेतु दिनांक 09 फरवरी,2022 को प्रत्येक तहसील के विद्यालय पर एक मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुहम्मदाबाद गोहना में टाउन इंटर कॉलेज, मधुबन में शहीद इंटर कॉलेज, सदर तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज, घोसी में सर्वोदय इंटर कॉलेज पर मेगा कैंप आयोजित किए जाएंगे। मेगा कैंप में समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा अपने तहसील के अंतर्गत टीकाकरण का मेगा कैंप आयोजित किये जाने हेतु विद्यालय का चिन्हांकन किया गया है तथा विद्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराना एवं मेगा कैंप को सफल बनाने हेतु पूर्ण उत्तर दायित्व उप जिलाधिकारी को सौंपा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य को सूचित करें कि समस्त प्रधानाचार्य एक सूची तैयार करे कि 15 वर्ष से 17 वर्ष के कितने बच्चों का टीकाकरण हुआ है और कितने बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन सभी बच्चों को प्रधानाचार्य संबंधित तहसील के अंतर्गत संबंधित विद्यालय पर आयोजित मेगा कैंप पर अपनी देख-रेख में टीकाकरण कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयोजित मेगा कैंप पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन टीम लगाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी वैक्सीनेशन टीम मेगा कैंप पर समय से पहुंच जाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी जिस विद्यालय में मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है उस विद्यालय की साफ-सफाई एक दिन पूर्व सुनिश्चित कराएंगे एवं विकास खण्ड में तैनात समस्त ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2022 को अपनी आवंटित ग्राम पंचायत का डोर टू डोर सर्वे कर एक रजिस्टर में दर्ज करें कि 15 वर्ष से 17 वर्ष के किन-किन बच्चों का टीकाकरण हो गया है और किन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं।