चार अन्तरजनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 20 मोबाइलफोन व एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री धनन्जय मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 04.02.2022 को थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बड़ी कम्हरिया तालीमुद्दीन मोड़ के पास से घेर बन्दी कर दो मोटरसाइकिल सवार चार शातिर अभियुक्तों सोनू यादव पुत्र रामचन्द्र निवासी भरथीपुर थाना रानीपुर, नितेश कुमार पुत्र पिन्टू राम निवासी खुरहट थाना रानीपुर, रामप्रवेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी भरथीपुर थाना रानीपुर, मूकेश कुमार उर्फ बाबी पुत्र बृजेश राम निवासी एकौनाघाट थाना मुहम्मदाबाद को गिरफ्तारकर कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल, विभिन्न कम्पनियों के 20 अदद मोबाइलफोन व एक अवैध तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोग दोनों मोटरसाइकिल जनपद आजमगढ़ से चोरी किये है जिससे नम्बर बदल बदल कर मोबाइलों की चारी व छिनैती करते है, उक्त मोटरसाइकिलों में से एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर हमलोगों द्वारा लगभग छह माह पूर्व आजमगढ़ से चोरी किया किया गया था तथा दूसरी मोटरसाइकिल जनपद गाजीपुर से चारी किये है। अवैध तमंचा का प्रयोग लोगों को डराकर छिनैती करने में करते है तथा लोगों को डराकर भाग जाते थें। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/22 धारा 411,413,414,420 भादवि0 तथा धारा 3/25 आुयद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. सोनू यादव पुत्र रामचन्द्र निवासी भरथीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ।
2. नितेश कुमार पुत्र पिन्टू राम निवासी खुरहट थाना रानीपुर जनपद मऊ।
3. रामप्रवेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी भरथीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ।
4. मूकेश कुमार उर्फ बाबी पुत्र बृजेश राम निवासी एकौनाघाट थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ।
*बरामदगी-*
1. चोरी के 20 अदद मोबाइलफोन विभिन्न कम्पनियों के।
2. चोरी की मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर यूपी 54 एई 9038।
3. चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस यूपी सी 4314।
4. एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बोर 315 बोर।
*गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम-*
निरीक्षक श्री संजय त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उ0नि0 राजेश कुमार वर्मा, उ0नि0 गंगाराम विन्द ,का0 शिवकुमार यादव, का0 विनय कुमार राजभर, का0 योगेश कुमार थाना कोतवाली।
उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 विकास यादव, हे0का0 राजू सिंह, का0 लायक हुसैन, का0 अजीत यादव, का0 नीरज यादव स्वाट टीम।
का0 बृजेश कुमार मौर्य सर्विलांस टीम।