शारदा नारायन हॉस्पिटल ने आयोजित कराया निःशुल्क जांच शिविर






शारदा नारायन हॉस्पिटल की तरफ से एक  निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन गाँव खरगजेपुर ब्लॉक परदहा  मऊ  में किया गया जिसमे शारदा नारायन हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार के नेतृत्व  में निःशुल्क परामर्श और दवा वितरण  किया गया जिसमे 150 मरीजो को देखा गया। सभी मरीज़ो का बी०पी,शुगर और सांस की जांच की गयी। शिविर में ठण्ड के दिनों में जोड़ो के दर्द से बचने के लिए डॉ राहुल ने मरीज़ो को उससे बचने के उपाय बताये तथा फिट रहने के व्यव्याम के तरीके बताये। आगे डॉ कुमार ने कोविड महामारी सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए भी उन्होंने अपने सुझाव दिए ।उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के बारे में लोगो को जागरूक किया तथा उससे बचने के लिए बताया की हमें मास्क का उपयोग निरंतर तौर पे करना चाहिए ,भीड़भाड़ वाली जगह से जाने से बचना चहिये तथा जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वो ज़रूर लगवाए। अंत में डॉ कुमार ने बताया की ये सभी लोग का दायित्व  बनता है की वैक्सीन के लिए लोगो को जागरूक करे। इस मौके पर ग्राम प्रधान बृजेश सिंह बाघी,पप्पू सिंह ,गौरव सिंह,मनीष ,योगेश ,अरविन्द,गुड़िया  आदि लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधान परिषद चुनाव में आजमगढ़ भाजपा के एकमात्र विधायक ने बढाई न अन्य प्रत्याशियों की धड़कन
सरस्वती माता के चित्र पर राजीव राय ने की पुष्पांजलि >>