प्रभारी मजिस्ट्रेट रखे हुये है चुनाव पर नजर ताकि कोई न कर सके अचार संहिता का उल्लंघन
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ आगामी होने वाले 7 मार्च विधानसभा चुनाव को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर 8 घंटे के अंतराल पर प्रभारी मजिस्ट्रेट के रूप में राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों की तैनाती की गई है जो बॉर्डर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो जिसको लेकर पैनी नजर रखे हुए हैं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच एवं अनधिकृत रूप से होने वाले चुनाव को लेकर कोई भी अनावश्यक वस्तुएं रुपया या अन्य सामान अगर किसी मतदाता को लुभाने के लिए दिए जाते हैं तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा जिसको लेकर प्रभारी मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पर तैनात है इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी मजिस्ट्रेट डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग अपने अपने क्षेत्रों में वाहनों से पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रहे हैं लेकिन कहीं कुछ भी अनधिकृत रूप से नहीं मिल रहा है तथा लोगों को यह भी बता रहे हैं कि कहीं भी किसी प्रकार की आदर्श आचार सं हिता अथवा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध स्थानी कोतवाली में मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा।