रतनपुरा धान क्रय केंद्र पर उप जिलाधिकारी और डिप्टी आरएमओ का निरीक्षण






मऊ। स्थानीय विपणन शाखा केंद्र पर उप जिलाधिकारी सदर हेमंत कुमार चौधरी, डिप्टी आरएमओ विपुल कुमार सिन्हा तथा मऊ शहर एस एम आई जाहिद कमाल पाशा ने तौल केंद्र का निरीक्षण किया। विपणन केंद्र रतनपुरा पर धान लदी ट्रालियों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बोरे की व्यवस्था कर दिया है। तथा जो ट्रालियां पक्तिबद्ध हैं, उनकी नंबरिंग कर दी गई है, और 2 दिनों के भीतर इनका तौल का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बोरे के अभाव में विपणन केंद्र पर तौल का कार्य प्रभावित हो रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर तथा डिप्टी आरएमओ ने मौके पर पहुंचकर के केंद्र प्रभारी अमरदीप दीप दुबे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी आरएमओ ने किसानों से अपील किया कि वह केंद्र प्रभारी से संपर्क करने के उपरांत ही  धान लदी ट्रालियों को लेकर के ही केंद्र पर पहुंचे। अनावश्यक भीड़ भाड़ ना करें कोविड नियमों का पालन करें। डिप्टी आरएमओ ने किसानों को आश्वस्त किया कि 2 दिनों के भीतर समस्त ट्रालियों का तौल हो जाएगा। अधिकारियों ने विपणन केंद्र रतनपुरा का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने साधन सहकारी समिति अइलख का भी निरीक्षण किया ,और केंद्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि धान क्रय केंद्र पर किसानों की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इनके तौल में आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक की सर्विसिंग करा रहे युवक को गोली मारने की घटना में  25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
चुनाव की तैयारियो को लेकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मधुबन के साथ की बैठक >>