शारदा नारायन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस गढ़वा पहसा मेंधूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस
*शारदा नारायन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस गढ़वा पहसा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस*
आज 73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंस्टिट्यूट कि चेयरमैन डॉ एकीका सिंह,शारदा नारायन हॉस्पिटल के संस्थापक व रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह,लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह और मुख्य अतिथि एडवोकेट सुनील सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद छात्रों ने मां सरस्वती की पूजा की। इंस्टिट्यूट की चेयरमैन डॉ एकीका सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज हमलोग के लिए बहुत ही ख़ुशी और गर्व का दिन है।गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। इंस्टिट्यूट की ईमारत तिरंगा रुपी रंग में बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया था।छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम पेश किया गया। बच्चों ने वंदे मातरम् का सुंदर प्रस्तुतिकरण करते हुए सबका मन मोह लिया।
आगे रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा की आज का दिन हमारे लिए बहुत ख़ुशी का दिन गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति प्रेरित भी करता है। आगे उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देने वाले बच्चो की सराहना करते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रम से छात्रों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है। इस अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेश्यिलिस्ट डा0 सुजीत सिंह ने कहा कि देश के संविधान ने पिछड़े वर्गों को अधिकार दिए हैं। देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को न केवल सम्मान के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा है बल्कि देश दुनिया के सबसे जीवंत लोकतंत्र के तौर पर अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहा है। आज जब यह देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो हम सभी को गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। अंत में डा0 संजय ंिसंह ने रोटरी क्लब मऊ के सदस्यों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डा0 राहुल कुमार,डा0 रूपेश के सिंह, रो0 अजीत सिंह, रो0 पुनीत श्रीवास्तव ,शिव कुमार और इंस्टिट्यूट के सभी स्टाफ आदि मौजूद रहे।