सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शारदा नारायन हॉस्पिटल में गायत्री परिवार ने किया रक्तदान
आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार एव रोटरी क्लब मऊ के संयुक्त तत्वाधन में आज शारदा नारायन ब्लड बैंक एंड कॉम्पोनेन्ट सेंटर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 10 लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष एव शारदा नारायन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ संजय सिंह ने कहा की रक्तदान एक महादान है और इसका कोई मोल नहीं है हम पैसे से हर चीज़ तो ले सकते है लेकिन रक्त नहीं ले सकते है। एक लोग के रक्तदान से 3 लोग को नया जीवन मिलता है। आगे डॉ सिंह ने गायत्री परिवार के लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा की आपलोगो कार्य बहुत सराहनीय है और शारदा नारायन हॉस्पिटल हर महीने थेलिसिमिया पीड़ित बच्चो को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराता है और आप सभी लोग से एक अपील करते है की ऐसे ही रक्तदान करते रहे जिससे उनका जीवन बचाया जा सके जिनको इसकी ज़रुरत होती है।अंत में डॉ सिंह ने कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार सिंह का शुक्रिया अदा किया और उनके इस नेक काम की दिल से सराहना की। इस मौके पर शारदा नारायन हॉस्पिटल के संरक्षक श्री जगत नारायन जी ,मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह,अशोक सिंह ,पतिराम यादव ,अरविन्द कुमार मिश्रा ,विपिन जायसवाल,संदीप कुमार ,अभय नाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।