जाने रविवार को यूपी टेट की परीक्षा को देखते हुये मऊ में कहा-कहा रहेगा मार्ग डायवर्जन और कितने बजे तक





जनपद में यूपी टेट की परीक्षा को देखते हुये जनपद मऊ के नगर क्षेत्र मे विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियो मे प्रातः 10.0 बजे से 12.30 बजे तक मे कुल 16 परीक्षा केन्द्रो  तथा द्वितीय पाली 14.30 से 17.00 बजे तक मे कुल 10 परीक्षा केन्द्रो पर  T.E.T  परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमे जनपद एवं पड़ोसी जनपदो से भारी संख्या में परीक्षार्थियो के आवागमन के दृष्टिगत *प्रातः 07.00 बजे से 18.00 बजे तक निम्न विवरण के अनुसार वाहनो का डायवर्जन/रोक लागू किया गया है-*
*1-* अदरी मोड  से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को बलिया मोड की तरफ नही आने दिया जायेगा। 
*2-* डांडी मोड से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को बलिया मोड की तरफ नही आने दिया जायेगा।
*3-* मतलूपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को शहरकी तरफ नही आने दिया जायेगा।
*4-* सलहाबाद मोड़़ रेलवे क्रासिंग से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को शहर की तरफ नही आने दिया जायेगा।
*5-* बढुवा गोदाम से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को सरायलखंसी थाने की तरफ नही आने दिया जायेगा। 
*6-* मुसरदह मोड़ से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को भीटी की तरफ नही आने दिया जायेगा।
               उक्त रोके गये वाहनो को विभिन्न वैकल्पिक मार्गो पर डायवर्ट किया जायेगा। विकल्प न होने की स्थिती पर वही पर खड़ा करा दिया जायेगा।इसके अतिरिक्त थाना हलधरपुर , थाना मोहम्मदाबाद, थाना कोपागंज, थाना घोसी क्षेत्र से भारी माल वाहक वाहनो का डायवर्जन किया जायेगा ताकि परीक्षार्थियो के आवागमन मे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जब न्यायालय परिसर में पेड़ की कटाई करने लगे फिर जाने क्या हुआ
ए0टी0एम बदलकर पैसा निकालने वाले अर्न्तजनपदीय 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार >>