सपा नेता राजीव राय के प्रयास से घोसी निवासी अवधेश राजभर का शव आया दक्षिण अफ्रीका





समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय की जिनके मदद से लगभग एक माह पूर्व विदेश में मृत मऊ के अवधेश राजभर का शव आया  है।और उस शव की एक झलक पाने को अपने जीवन साथी की एक झलक देखने को जिसकी पत्नी, मां, बहन, बेटी, पिता भाई, बेटा व अन्य कई रिश्तों की आंखें पथरा गई थी। सोचिए क्या बीत रहा होगा किसी पर जब उसका कोई विदेश में मर गया हो और उसकी लाश आने की उम्मीदें न दिखती हो, ऐसे में रोशनी बन मौत में भी लोगों को सुकून दे गयें राजीव राय। बताते चलें कि मऊ जनपद के घोसी थाना के टगुनिया निवासी रामाशीष राजभर के बड़े पुत्र अवधेश राजभर अपने परिवार के भरण पोषण हेतु कई वर्षों से वेस्ट अफ्रीका के एक छोटे से देश बुर्किना फासो में एक ऑक्सीजन गैस प्लांट की कम्पनी में काम करते थे। लगभग 30 दिन पहले उसके मृत्यु की सूचना परिवार को मिली। सूचना मिलने के दिन से ही पूरा परिवार व सभी रिश्तेदार शव के आने का इंतजार कर रहे है। काफी दूर विदेश में होने के कारण कोई सही सूचना प्राप्त नही हो रही थी। इधर परिजनों का एक-एक दिन मुश्किल से कट रहा था। कम्पनी, एजेंट की तरफ से संतोष जनक उत्तर न मिलने पर इसकी जानकारी होने पर मृतक के छोटे भाई ने अपने बुआ के लड़के, मऊ नगर पालिका परिषद के सभासद व सपा नेता धीरज राजभर को दी। धीरज राजभर ने परिवार की व्यथा को अवधेश के परिजनों के साथ राजीव राय को बताई। सपा नेता राजीव राय ने दुःखी परिवार की मदद करने की बात की। राजीव राय ने वेस्ट अफ्रीका के देश बुर्किना फासो मे अपने मित्र व वहाँ के मंत्री इद्रीश से बात की। अपने स्रोत से राजीव राय अवधेश राजभर के कम्पनी के एमडी व अपने किसी मित्र से बात किए और बगल देश के इंडियन एम्बेसी से मीटिंग करा कर शव को वापस इंडिया भेजने के आश्वासन पर आश्वस्त होकर परिजनों को सूचना देते रहे। इस संदर्भ में कई चक्र व विदेश व अन्य जगह बात करते रहें। अंततः वह दिन आ गया और वेस्ट अफ्रीका के छोटे से देश बुर्किना फासो से अवधेश राजभर का शव भारत के लिए चला। रविवार को शव दिल्ली एयरपोर्ट से पंहुचा और वहां से राजीव राय के आर्थिक मदद से एम्बुलेन्स के द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट से मऊ के लिए चला। सोमवार को शव मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर टगुनिया पंहुचते ही घर में कोहराम मच गया और एक माह से रोते-रोते पत्थर हो चुके लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। पूरा गांव अवधेश की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा। रोते-रोते भी परिजनों का बुरा हाल था, परिजनों ने कहा हे ईश्वर राजीव राय को संभाल कर रखना वह मामूली इंसान नहीं हैं उनके ही मदद से हम अपने मृत बेटे का मुंह देख पाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया एसएसबी ने
दोहरीघाट पुलिस ने भारी मात्रा में लहन किया नष्ट एक गिरफ्तार >>