मेरी चिल्ड्रेन स्कूल ने वार्षिक स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का किया आयोजन
मेरी चिल्ड्रेन स्कूल कोपागंज मऊ का वार्षिक स्पोर्ट्स प्रतियोगिता मऊ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में संपन्न हुआ ।जिसमें खो - खो, क्रिकेट , कबड्डी एवं रिले रेस की प्रतियोगिता स्कूल के चारों हाउस महाराणा प्रताप हाउस, मौलाना अबुल कलाम आजाद हाउस, इंदिरा गांधी हाउस एवं भगत सिंह हाउस के बीच कड़ी टक्कर से संपन्न हुआ। इसमें प्रतियोगिता जीतने वाली टीमें इस प्रकार है। खो - खो (जूनियर)- महाराणा प्रताप हाउस , खो-खो (सीनियर) - भगत सिंह हाउस , कबड्डी बालिका (जूनियर)- मौलाना अबुल कलाम हाउस, बालिका कबड्डी (सीनियर) - मौलाना महाराणा प्रताप हाउस, कबड्डी बालक (जूनियर)- भगत सिंह हाउस , बालक कबड्डी - इंदिरा गांधी हाउस । क्रिकेट में (जूनियर ) - भगत सिंह हाउस , एवं सीनियर महाराणा प्रताप हाउस ने कड़ी टक्कर से मैच पर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का खिताब क्रिकेट जूनियर में अमन यादव एवं सीनियर में अंकित कुमार ने जीता। पूरी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों में श्रेया गुप्ता , गुडलक यादव , रितेश सिंह, रित्विज सिंह, सूरज यादव, साक्षी तिवारी, रविकांत यादव, रफ़ी उल्लाह अंसारी, इकरा अंजुम एवं शाईक जेया आदि प्रमुख रहे । पूरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मेरी चिल्ड्रेन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं प्रिंसिपल ममता राय द्वारा किया गया उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से गजाला शकील, माधुरी राय, बृजेश सिंह , सूर्यभान भार्गव , मोहम्मद अजमल, श्वेता गुप्ता, पुष्पा पांडे, ऋषभ बरनवाल , समाना फातिमा, दीप्ति राय, तमन्ना खातून , श्वेता कुशवाहा , संगीता सिंह , नफीसा एहसान , चुनमुन राम , दिलीप कुमार सिंह , सैयदा बानो सनिला परवीन आदि प्रमुख रहे ।