वाणिज्य कर के अधिवक्ताओं ने क्यों ली शपथ
वाणिज्य कर विभाग के स्थापना दिवस पर मऊ वाणिज्य कार्यालय परिसर में अधिकारियों कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना का शपथ लिया और संकल्प लिया कि हम अपने कर्तव्यों से समाज के हर व्यक्ति को राहत पहुंचाने कार्य करेंगे। ताकि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके।
इस मौके पर वाणिज्य कर कार्यालय मऊ के डिप्टी कमिश्नर रामानुज मिश्रा जी ने कहा कि हम सबकी भारतीय संविधान में अटूट आस्था है और इसकी रक्षा के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। तभी हमारे समाज के समग्र विकास संभव है । जीएसटी की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए श्री मिश्रा कहा कि जीएसटी को और सरल बनाने के लिए अधिवक्ता और अधिकारी निरंतर प्रयास में जुटे हुए हैं । जीएसटी का पंजीयन कराना हर व्यवसाय के लिए अति आवश्यक है।इसके लिए उसे कई सुविधाएं भी मिल रही हैं। उन्हें सुविधाएं सुलभता पूर्वक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि जीएसटी के प्रावधानों के का अनुपालन करें और समय से अपने टैक्स को ऑनलाइन जमा करें।
कार्यक्रम में व्यवसाय राजकुमार उर्फ राजू भैया और राजेश अग्रवाल समेत तीनों को वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने सम्मानित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ वाणिज्य कर कार्यालय की स्थापना दिवस का समापन हुआ।
संचालन सीताराम ने किया
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर भावेश सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर संदीप कुमार, अभिषेक सिंह , आशीष मिश्रा, आलोक चंद गौतम एवं वाणिज्य कर अधिकारी राकेश कनौजिया, संजय तिवारी, वीरेंद्र धुसिया , मोहम्मद रफ़्तुल्लाह, लवकुश प्रजापति एवं अधिवक्ता प्रदीप सिंह एवं गणेश प्रसाद व्यापारीगण राजकुमार खंडेलवाल, राकेश कुमार स्टाफ कमेटी के सीताराम गुप्ता, राजेश सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा ,दयाराम, शुभम सिंह,पदमा आदि मौजूद रहे।