*सन्त रविदास जयंती के अवसर पर थाना दोहरीघाट क्षेत्रान्तर्गत जुलूस के दौरान बस यात्रियों से हुये मारपीट, उपद्रव मामलें में आरोपित कितने लोग हुये गिरफ्तार
थाना दोहरीघाट पुलिस देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान बतीया राम सायफन से राकेश कुमार पुत्र मेवालाल, आकाश कुमार पुत्र दया प्रसाद, वंशराज पुत्र किसोर, सतीश कुमार पुत्र वंशराज, राजेन्द्र यादप पुत्र स्व. जंगी यादव, वीरेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रीका, सूरज कुमार पुत्र नन्दु निवासीगण पतनई खुर्द, सतीष कुमार पुत्र रामकेश निवासी गोघनी थाना दोहरीघाट मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। गौरतलब है कि दिनांक 09.02.20 को थाना दोहरीघाट क्षेत्रान्तर्गत संत रविदास जयंती के अवसर पर जूलूस के दौरान उपद्रव व मारपीट की घटना हुयी थी जिसमे सम्बन्ध में थाना दोहरीघाट पर मु0अ0सं0 48/20 धारा 147,148,149,395,307,308,427,253,341,336 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज