मऊ के दोहरीघाट में क्यो हुआ पथराव





मऊ। दोहरीघाट आजमगढ़ मार्ग पर स्थित सन्त रविदास मंदिर से जा रही शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया। गाड़ी को साइड से निकालने के दौरान मनबढ़ युवाओं द्वारा बस पर किये गए पथराव से  दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर तितर-बितर किया और सभी घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भेजवाया। घायल लोगों ने उपद्रवियों के खिलाफ तहरीर दी है।
 जानकारी के  मुताबिक रविदास जयंती के अवसर पर रविवार को दोहरीघाट-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित संत रविदास मंदिर से शोभायात्रा शुरू होते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बस चालक जैसे ही साइड से निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान जुलूस में शामिल युवकों से बस सवार लोगों से कहासुनी होने लगी। इसी बीच कुछ मनबढ़ युवकों द्वारा बस पर पथराव शुरू कर दिया गया। जिससे भगदड़ की स्थिति हो गई। जुलूस के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लेकिन मनबढ़ युवको ने बस के शीशे तोड़ दिये और बस में सवार लोगो पर पथराव कर  दिये जिसमे गौवर रघुवंशी, कुंवर गजेंद्र सिंह सहित दर्जन भर से अधिक घायल हो गए। आनन-फानन में सूचना मिलते ही मौके पर थाने से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ एसओ रूपेश सिंह ने पहुंच कर पथराव कर रहे कुछ युवकों की पकड़ कर थाने में लाये। वही पथराव की सुुुचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस  अधीक्षक पहुुुच गये कई लोगो पर मुकदमा

दर्ज किया गया है।


<< देर रात चेकिंग में मऊ पुलिस ने क्या की कार्यवाही
*सन्त रविदास जयंती के अवसर पर थाना दोहरीघाट क्षेत्रान्तर्गत जुलूस के दौरान बस यात्रियों से हुये मारपीट, उपद्रव मामलें में आरोपित कितने लोग हुये गिरफ्तार >>