मैं सांसद बनूं या ना बनूं, मेरी अर्थी घोसी से उठेगी: राजीव राय





 

मैं सौ से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिल चुका हूं, किसी ने नहीं कहा भाजपा को वोट देंगे: सुधाकर सिंह

 

मऊ। लखनी मुबारकपुर में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय ने कहा कि विपक्ष के प्रत्याशी जहां जाते हैं, चुनाव के बाद उसे छोड़कर भाग जाते हैं। 2017 और 2022 में हारने के बाद वहां नहीं गए। आपसे जो वोट मांगने आए, उससे पूछिए कि क्षेत्र की जनता के दुःख सुख के समय कहा रहते थे? कोरोना में लाकडाउन लगा तब कहां थे? कटान में जब गांव डूब रहे थे, तब कहां थे? मैं वोट के रूप में कोई मजदूरी नहीं मांगने आया। आपका बेटा हूं, आपका आशिर्वाद मांगने आया हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं मैं सांसद बनूं या ना बनूं, मेरी अर्थी घोसी से उठेगी।

   वहीं घोसी के विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि इससे पहले भी घोसी का चुनाव बहुत कठिन था, लेकिन जहां चुनाव जनता लड़ती है वहां प्रत्याशी की भूमिका नगण्य हो जाती है। घोसी की जनता ने इतना वोट दिया कि इतिहास बन गया। 20 वर्ष से आप लोगों ने घोसी पर कब्जा जमाए रखा है, उसे बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि मैं सौ से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिल चुका हूं। उनसे पूछा कौन जीत रहा है। एक ने भी नहीं कहा कि अरविंद राजभर को वोट देंगे। 

 सपा के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजीव राय को क्षेत्र की सेवा के लिए भेजा। ऐसा उन्होंने राजीव राय के पिछले 10 वर्षों के उनके सेवा के इतिहास को देख कर किया है। बीते 10 वर्षों से वह क्षेत्र की सेवा में लगे हुए हैं। ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह ने कहा कि आज हमारी लड़ाई ऐसे व्यक्ति से है जो जहां भी जाता है वहां हारता ही है। हमें अरविंद राजभर के हारने के इतिहास को बरकरार रखना है। कांग्रेस नेता स्वामीनाथ राय ने कहा कि आज हम ऐसे व्यक्ति के लिए वोट मांगने आए हैं जो 2014 में चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में लगातार मौजूद हैं। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, रमेश चौहान, अरुण गिरि, अनिल यादव, हरेंद्र यादव, बनारसी यादव, प्रदीप यादव, निसार अहमद, स्वामीनाथ राय, अनिल यादव, मोनू यादव, मुन्नू खान आदि ने भी संबोधित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक सुधाकर सिंह व कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा की काना फूसी ने बढ़ाया सियासी पारा
जटिल रोगों का जड़ से इलाज होम्योपैथी में....डॉ अरविंद श्रीवास्तव*  >>