मऊ में आप के नेता और पुलिस आमने सामने





 

मऊ।दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में मऊ कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तुरंत रिहाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस के पहुंचने पर उन्हें आचार संहिता का हवाला देकर वहां से हटाया गया इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के के बीच कहा सुनी भी हुई। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी किसी भी तरह से उचित नहीं है उन्होंने कहा कि ईडी का भारतीय जनता पार्टी दुरुपयोग कर रही है और देश में जितने भी विपक्ष की दालों के नेता हैं उन पर ईडी के माध्यम से लगातार कार्रवाई कर रही है । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के तेजी से बढ़ते हुए प्रभाव व जनाधार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है और धीरे-धीरे कर आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहती है। लेकिन ऐसा नहीं होगा हम सभी आंदोलन कर रहे हैं और जब तक रिहाई नहीं होगी तब तक हम सभी शांत नहीं बैठेंगे कलेक्ट पर प्रदर्शन के दौरान जब सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने उन्हें आचार संहिता का हवाला देकर जाने को कहा और ज्ञापन न लेने की बात कही जिसे लेकर दोनो के बीच तकझक हो गई इसके बाद भी वे ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे। लेकिन फिर बाद में सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा भी उन्हें आचार संहिता और कार्रवाई की बात कही गई जिसके बाद सीओ सिटी ने उन्हें अंतिम हिदायत दी कि वह तत्काल कलेक्ट छोड़कर चले जाएं अन्यथा की स्थिति में उन पर कार्रवाई की जाएगी इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट से वापस लौटे प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से मनोज कुमार संजय चौहान, विजय कुमार यादव चंद्रशेखर राजभर ,डॉ प्रदीप कुमार सुभाष यादव, संजय चौहान विपिन कुमार गुलशन ,कुमार रामनाथ आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राजीव राय को मिला टिकट सपा कार्यालय पर माना जश्न
सपा प्रत्याशी राजीव राय के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब >>