रोटरी क्लब मऊ ने वोकेशनल अवार्ड से किया 10 लोगो को सम्मानित





 

रोटरी क्लब मऊ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब मऊ ने सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दस लोगो को सम्मानित किया गया.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रोटरी क्लब मऊ अपने 44वें वर्ष में समाज के लिए निरंतर सामाजिक सेवा से जुड़े कार्य करती ही रहती हैं, रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज सेवा के साथ साथ समाज के लोगो का बिभिन्न क्षेत्रो में उनके जीवन स्तर के ऊँचा उठाने के लिए भी कार्य करती हैं तथा ऐसे ब्यक्तियों को जो रोटरी इंटरनेशनल के सदस्य न होते हुए भी लोगो की मदद करते हैं उन्हें रोटरी सम्मानित भी करती हैं, इसी कड़ी में रोटरी क्लब मऊ द्वारा रोटरी वोकेशनल लीडरशिप अवार्ड 2023-24 का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रोटरी क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था हैं जो लगभग 212 देशो में अपने लगभग 13 लाख सदस्यों द्वारा समाज के भिभिन्न क्षेत्रो में अनवरत सेवा का कार्य करती हैं, समाज में सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कार्य करने के लिए लोगो को सम्मानित कर उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए रोटरी प्रोत्साहित करती हैं, ये सम्मान समारोह रोटरी क्लब मऊ प्रत्येक वर्ष करती हैं,

इस अवसर पर कार्यक्रम में आगमन पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय का रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत सिंह द्वारा रोटरी अंगवस्त्र एवं रो. डॉ संजय सिंह, रो डॉ एच एन सिंह, रो.सचिन्दर सिंह, रो. प्रदीप सिंह द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम इस सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद के जनप्रिय पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. अजीत सिंह, रो डॉ एस सी तिवारी,रो डॉ एच एन सिंह, रो डॉ संजय सिंह, जयगोविन्द मिश्रा, रो डॉ सुजीत सिंह, रो.सचिन्दर सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान के साथ शुरू किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात् एस.एन. एच पैरामेडिकल की बच्ची प्रीति द्वारा बहुत ही सुन्दर गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुति के पश्चात् कार्यक्रम का संचालन कर रहें रो. डॉ एस सी तिवारी ने उपस्थित लोगो को रोटरी क्लब मऊ द्वारा आयोजित वोकेशनल अवार्ड के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मऊ ने सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं और आगे भी करता रहेगा. कहा कि इस सम्मान से सम्मानित होने वाले लोगो में समाज में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी तथा और लोग भी इससे प्रभावित होकर समाज में बेहतर सेवा कार्य करने की सोचेंगे। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो अजीत सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ ने सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे से आगे बढ़ कर कार्य किया है और हमेशा करती रहेगी, कहा कि जब हम दुसरो का सम्मान और उनकी सेवा करते हैं तो इससे खुद का सम्मान होता हैं, स्वयं को आत्मसंतोष मिलता हैं और जब खुद को आत्मसंतोष होता हैं तो इससे बढकर जीवन में कुछ भी नहीं, रोटरी अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म हैं. श्री सिंह ने समान समारोह में आये सभी आगंतुको का स्वागत किया।इसके पश्चात रो.. डॉ सुजीत सिंह द्वारा मंच का संचालन करते हुए रोटरी वोकेशनल अवार्ड से सम्मानित होने वाले लोगो को क्रमशः शिक्षा के क्षेत्र में श्री बंश बहादुर यादव जी, ज्योतिष और वास्तुबिद्या से लाखो लोगो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए डॉ जय गोविन्द मिश्रा जी, पुलिस भिभाग से उनके द्वारा समाज में बेहतर कार्य करने पर श्री विवेक सिंह, श्री राहुल सिंह, प्रियंका मिश्रा,श्री श्याम शंकर पाण्डेय जी , श्री शैलेदर कुमार जी, श्री राजकुमार सिंह जी, श्री शौरभ राय जी, श्री अमित कुमार मिश्रा जी द्वारा समाज में किये उत्कृष्ट कार्य के बारे में बिस्तृत रूप से बताया गया, तत्पश्चात सम्मानित होने वाले सभी को रोटरी अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और पौधा देकर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात रोटरी क्लब मऊ की सदस्य्ता लेने वाले तीन लोगो को जिनमे डॉ राहुल कुमार, डॉ पुष्पेंदर सिंह और डॉ ए के मिश्रा को मुख्य अतिथि श्री अविनाश पाण्डेय (IPS)और रोटरी अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा रोटरी पिन और अंगवस्त्र देकर सदस्यता ग्रहण कराई और उन्हें क्लब का नया सदस्य बनाया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय जी ने जीवन के उन सभी बिन्दुओ को छुया जिसे अपनाकर हम खुद को एक बेहतरीन इंसान बना सकतें हैं.उन्होंने मानव मूल्यों से लेकर सेवा करते हुए अपने जीवन को कैसे हम ऊपर ले जा सकते हैं इसका बिस्तार से वर्णन किया.कहा कि दुसरो की सेवा करके हमें जो ख़ुशी मिलती हैं वही सच्ची मानवता हैं.हमारी वजह से या यूँ कहे की हमारे किसी भी कर्म से यदि किसी के चेहरे पर ख़ुशी आ जाती हैं तो इससे बड़ा न कोई धर्म हैं और न ही इससे सच्ची कोई सेवा । उन्होंने समाज में छोटे छोटे बच्चों की भूमिका, माँ बाप की भूमिका, मोबाइल का कैसे सदुपयोग करें , साइबर क्राइम से कैसे सचेत रहना हैं, सभी को अपने जीवन में किताबें पड़ने के आदत डालने के साथ साथ समाज में पुलिस के कर्तब्यों और उनके दायित्व की बिस्तृत चर्चा की। सम्मान समरोह को मुख्य रूप से डॉ जयगोबिंद मिश्रा,डॉ ए के मिश्रा, डॉ संजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ जायगोविंद मिश्रा जी ने समाज के उस प्रत्येक वर्ग का जिक्र किया जिसकी हमें आज भी मदद करनी हैं,श्री मिश्रा ने कहा कि हमेशा ज्यादा की चाह भी कही न कही पतन का कारण बन जाती हैं। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से रो.डॉ एस सी तिवारी, डॉ एच एन सिंह,डॉ प्रतिमा सिंह,डॉ संजय सिंह,डॉ सुजीत सिंह, डॉ अजीत सिंह, डॉ ज्ञानेंदर सिंह, डॉ असगर अली, डॉ आशीष वर्मा, डॉ पुष्पेंदर सिंह, डॉ सुमन सिंह,डॉ राजीव वर्मा, रो.सादाब अंसारी, डॉ अश्विनी सिंह, रो.प्रदीप सिंह, प्रतीक जायसवाल, पुनीत श्रीवास्तव, रो निखिल वर्मा, रो सचिन्दर सिंह, रो. तेज प्रताप तिवारी, रो. हरेकृष्ण बरनवाल, रो डॉ ए के मिश्रा, रो डॉ असलम आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ एस सी तिवारी एवं डॉ सुजीत सिंह ने किया। अंत में क्लब में सचिव शौरभ बरनवाल ने सम्मान समरोह में आये सभी आगंतुको का धन्यवाद दिया..



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में बकवल मोड़ के पास हुआ किड्जी प्री स्कूल का शुभारंभ
सपा ने घोसी से बनाया राजीव राय को उम्मीदवार >>