शारदा नारायण हॉस्पिटल जूनियर गोल्ड कप का हुआ शुभारम्भ*
---------महिला क्रिकेट को बढ़ावा देगा मऊ क्रिकेट संघ---------
----------शारदा नारायण हॉस्पिटल जूनियर गोल्ड कप बालक बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन - - - - - - - - - -
डॉ भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में शारदा नारायण हॉस्पिटल जूनियर गोल्ड कप बालक बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन बाँझपन रोग विशेषज्ञ डॉ एकीका सिंह एवं मऊ क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया एवं खिलाड़िओ से परिचय प्राप्त किया.
उद्धघाटन मैच वाराणसी बनाम घोसी के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले घोसी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18 ओवर में 94 रन बनाये जिसको वाराणसी ने 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मौके पर डॉ एकीका सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चो के साथ बच्चियों को बेहतर भविष्य के लिए एक बेहतरीन अवसर है और आजकल हर क्षेत्र में महिलाये किसी से भी कम नहीं है और उन्होंने आश्वाशन दिया की भविष्य में जो भी ज़रुरत पड़ेगी उसके लिए शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट हमेशा साथ देगा. अंत में वहा उपस्थित सभी खिलाडीयो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी. मऊ क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ सिंह ने बताया की मऊ क्रिकेट संघ ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करने का एक ही मकसद जिससे अपने पूर्वांचल की उभरती क्रिकेट प्रतिभाओ को सही मार्गदर्शन मिले और उनको आगे बढ़ने का अवसर मिले। इस मौके पर सचिव साबिर खान, आकांक्षा यादव,रागिनी सोनकर, सचिन, आदि लोग मौजूद रहे.