माडल शो आज, युवा प्रतिभाओं मिलेगा नया आयामः डॉ एकिका सिंह





 

-फाग्सी, शारदा नारायण व रोटरी क्लब के तत्वावधान में कम्युनिटी हाल में होगा आयोजन

मऊः जिले में युवा प्रतिभाओं को माडलिंग के क्षेत्र में नया आयाम प्रदान करने के लिए मऊ माडल शो का आयोजन किया गया है। 24 जनवरी को पालिका कम्युनिटी हाल में आयोजित इस शो में जिले भर के युवा प्रतिभाग करेंगे। फाग्सी द्वारा राष्ट्ीय स्तर पर युवाओं के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जाता है। मऊ में पहली बार इस तरह के आयोजन से युवा प्रतिभाओं के निखार के लिए उचित मंच का निर्माण किया जा रहा है। फाग्सी अध्यक्ष डॉ एकिका सिंह ने यह उदगार मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में व्यक्त किया। संस्थापक निदेशक शारदा नारायण हास्पिटल डॉ संजय सिंह ने कहा कि महानगरों में आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं में छोटे जनपद की प्रतिभाओं को मंच नहीं मिल पाता है। ऐसे में जनपद की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए मऊ माडल शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें फाग्सी व शारदा नारायण हास्पिटल व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता से भविष्य की राह आसान हो जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ सुजीत सिंह, रोटरी क्लब अध्यक्ष अजीत सिंह, फाग्सी सचिव डॉ मीता चौहान, आकाश खुशवानी, मैडम कियारा आदि ने विस्तार से प्रकाश डाला।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< माडल शो कल, युवा प्रतिभाओं को मिलेगा नया आयामः डॉ एकिका सिंह
ठंड के कारण तीन दिन और बढ़ी स्कूलों की छुट्टी >>