बापू आयुर्वेदिक कालेज में धूमधाम से मना विश्व युवा दिवस





 

 मऊ। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल लाडनपुर कोपागंज मऊ के क्रीड़ा स्थल पर विश्व युवा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ मनीष कुमार राय तथा मुख्य अतिथि स्वामी योग प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्य वक्ता स्वामी योग प्रसाद जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ने विज्ञान विषयक चुनौती के परिप्रेक्ष्य में योग एवं आयुर्वेद का 3 घंटे तक क्रियात्मक योगाभ्यास कराया साथ में अष्टांगिक योग के सभी पक्षों पर सूक्ष्म रोगों के निदान तथा बढ़ाते हुए युवाओं के अवसाद से स्वस्थ रहने के लिए आहार विहार संयमित करने के लिए निर्देश दिया जिसके संयमित ना रहने से आज मोटापा ब्लड प्रेशर शुगर कैंसर आदि भयानक रोगों के उपचार का माध्यम केवल आयुर्वेद का अनुकरण और अनुसरण बताया जिसे अपना कर ही आरोग्य जीवन संभव है बताया । उपस्थित सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राएं एवं शिक्षकों ने स्वामी जी के साथ सम्पूर्ण योगाभ्यास किया, कार्यक्रम के अंत में निर्देशक डॉ मनीष कुमार राय जी ने मुख्यवक्ता स्वामी योग प्रसाद जी को राम दरबार का प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्रंम देकर सम्मान किया तथा उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की, इस अवसर पर कार्यक्रम मे डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव अधीक्षक डॉ सुरेश यादव, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ विक्रम सिंह, डॉ विनीत शर्मा, डॉ बी०राय, डॉ राघवेन्द्र, डॉ विजय, डॉ श्रीति डॉ प्रीति, डॉ पुष्पा, आदि समस्त शिक्षक तथा शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मकर संक्रांति और माघ मेला पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
एयर गन से चली गोली पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार >>