सरकार खुद आ रही लाभार्थियों के पास: जिलाध्यक्ष





 

मऊ। मोहम्मदाबाद ब्लॉक के याकूबपुर ग्रामसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर भाजपा की जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कोई भी लाभार्थी छूट न जाए। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे। इसलिए सरकार जन-जन के द्वार पहुंच कर केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है। एक समय था, जब एक पंचायत में सिर्फ 2 इंदिरा आवास मिलता था, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक आवास मिल चुके हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि योग्य लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से और बिना किसी परेशानी के सरकारी योजनाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया जा रहा है और कहा अब लाभार्थियों को सरकार के पास आने की जरूरत नहीं है इसके बजाय सरकार खुद लाभार्थियों तक पहुंच रही है।

 विकाशित भारत यात्रा शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा स्वनिधी योजना, आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि के लिए पंजीयन कराया गया। वहीं विश्वकर्मा योजना के साथ शिविर का लाभ लेने के साथ ही स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया तथा महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम भी किया गया । विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित पात्रों ने अपना अनुभव साझा किया तथा मोदी सरकार की उपलब्धियों पर अपना अनुभव साझा किया। इस अवसर पर कृष्ण कांत राय ओमकार सिंह लालजी वर्मा त्रिभुवन प्रसाद आकाश मल्ल सहित सैकड़ों ग्रामवासी लाभार्थी तथा सरकारी अमला के लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण 10 जनवरी से 25 जनवरी तक*
मकर संक्रांति और माघ मेला पर चलेगी स्पेशल ट्रेन >>