स्वास्थ्य क्षेत्र में कल्पनाथ के सपने को करेंगे साकारः डॉ संजय सिंह





 

*-जयंती पर सेमरी जमालपुर में एसएनएच ने लगाया निःशुल्क कैंप, 116 की हुई जांच* 

मऊ। जनपद को आकार देने वाले विकास पुरुष के गांव सहित जनपद के पिछड़े क्षेत्र में स्वास्थ्य की दिशा में शारदा नारायण हास्पिटल के माध्यम से जनमानस को जागरुक करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कल्पनाथ राय को सपने को मूर्तरुप देने के लिए शारदा नारायण हास्पिटल प्रतिबद्व है। राजनीति के साथ ही समाजिक उन्नयन के लिए दिवंगत कल्पनाथ राय का प्रयास अप्रतिम है। स्वास्थ्य सहित विविध क्षेत्रों में सामान्य लोगों की बेहतरी के लिए उनके द्वारा किया गया कार्य आज भी लोगों को प्रेरणा देता है। उनके सपने का साकार रुप देने हुए हास्पिटल के माध्यम से आम जनमानस को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का प्रयास अनवरत बना रहेगा। एसएनएच निदेशक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार सेमरी जमालपुर में आयोजित श्रद्वांजलि सभा एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में व्यक्त किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री, जिले के प्रणेता कल्पनाथ राय की जयंती में वह बोल रहे थे। इस दौरान 116 लोगों के शुगर, ऑंख व ब्लड प्रेशर की जांच की दवाओं का वितरण किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ सीता राय ने शिविर के आयोजन पर डॉ संजय सिंह व शारदा नारायण हास्पिटल टीम का आभार ज्ञापन किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मऊ का शपथ ग्रहण आज
कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष के पुत्र का निधन शोक की लहर >>