दो शातिर चोर और एक आभूषण विक्रेता गिरफ्तार





*पुलिस मुठभेड़ में दो अन्तरजनपदीय शातिर अभियुक्त सहित एक आभूषण विक्रेता गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न जगहो से चोरी किये गये लगभग 01 लाख 75 हजार रूपये कीमती आभूषण, 02 अदद अवैध तमंचा मय 04 जिंदा/खोखा कारतूस तथा एक स्कूटी बरामद किया गया है बताया जाता है की पुली अधीक्षक  अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30.12.2023 को थाना मुहम्मदबाद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान अतरारी चुगी के आगे तमसा नदी पुलिया के पास से एक स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। स्कूटी सवार व्यक्तियों द्वारा वाहन न रोक कर भागने की कोशिश की गयी तथा पुलिस टीम पर फायरिग की गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा धेराबन्दी कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा मय 04 अदद जिंदा/खोखा कारतूस, भारी संख्या में आभूषण बरामद किया गया। पूछताछ में उनका नाम अब्दुला उर्फ छोटू पुत्र स्व0 इकबाल अहमद, आफताब पुत्र हलीम निवासीगण सठियांव चौक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया गया।

बरामद आभूषणों के बारे में जब कडाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह सब हम लोग मिल कर चोरी किये है तथा यह चोरी का सामान हम लोग सठियांव में अंजलि ज्वैलर्स की दुकान जिसका मालिक अमोल सेठ पुत्र कन्हैया लाल निवासी मुहम्मला नूरपुर भुताथ थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ है, के यहा बेच देते है तथा प्राप्त रूपये को आपस में बाट लेते है। यह आभूषण हम लोग दिनांक 10.11.2023 को ग्राम देवसीपुर, दिनांक 10.12.2023 को ग्राम जहनियापुर और दिनांक 25.12.2023 को आदर्श नगर थाना मुहम्मदाबाद से चोरी किये थे, चोरी के अन्य आभूषण उक्त अंजलि ज्वैलर्स के दुकान में है।

अभियुक्तों के निशानदेही पर उक्त अंजलि ज्वैलर्स की दुकान से बाकि से आभूषण बरामद कर अभियुक्त अमोल सेठ को गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 437/23 धारा 307,504 भादवि0 व धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद स्कूटी वाहन को सीज किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1. अब्दुल्ला उर्फ छोटू पुत्र स्व0 एकबाल अहमद निवासी सठियांव चौक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़। 

2. आफताब पुत्र हलीम निवासी सठियांव चौराहा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।

3. अमोल वर्मा पुत्र कन्हैयालाल वर्मा निवासी मुहल्ला नूरपुर भुताथ थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।

 

*बरामदगी-*

1. 02 अदद तमंचा, 04 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर ।

2. 10 जोड़ी पायल, एक जोडी पाजेब, एक हाफ करधनी, दो अदद विछुआ, एक पीली धातु की नाक कील, दो अदद पीली धातु की नथुनी, दो अदद पीली धातु की अँगूठी, दो अदद पीली धातु की सिकड़ी।

3. 1000 रूपये नगद।

4- तीन मोबाइल फोन।

5- एक स्कूटी।

 

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 राजनरायन पाण्डेय, हे0का0 उदय प्रकाश यादव, का० चन्द्रभान यादव, का. महेन्द्र सिंह, का० अनुराग यादव, का० मु0 बेलाल, का० बृजेश चौधरी व हे0का0 कल्पनाथ यादव थाना मुहम्मदाबाद।

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण*

 

*अब्दुल्ला उर्फ छोटू पुत्र स्व0 एकबाल अहमद निवासी सठियांव चौक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़*

 

1. मु.अ.सं. 174/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली मऊ

2. मु.अ.सं. 234/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली मऊ 

3. मु.अ.सं. 326/2022 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली मऊ

4. मु.अ.सं. 330/2022 धारा 380/411/413/414/454 भादवि थाना कोतवाली मऊ

5. मु.अ.सं. 333/2022 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली मऊ

6. मु.अ.सं. 368/2022 धारा 3(1) यूपी गैगैस्टर एक्ट थाना कोतवाली मऊ

7. मु.अ.सं. 64/2022 धारा 380/411 भादवि थाना रानीपुर मऊ

8. मु.अ.सं. 98/2022 धारा 380/411 भादवि थाना रानीपुर मऊ 

9. मु.अ.सं. 437/2023 धारा 307/504 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ

10. मु.अ.सं. 377/2023 धारा 379/411/413/414 आईपीसी थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ

11. मु.अ.सं. 410/2023 धारा 380/457/411/413/414 आईपीसी थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ

12. मु.अ.सं. 435/2023 धारा 380/411/413/414 आईपीसी थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ

13. मु.अ.सं. 112/2016 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ

14. मु.अ.सं. 126/2015 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ

 

*आफताब पुत्र हलीम निवासी सठियांव चौराहा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़*

 

1. मु.अ.सं. 174/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली मऊ

2. मु.अ.सं. 234/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली मऊ 

3. मु.अ.सं. 326/2022 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली मऊ

4. मु.अ.सं. 330/2022 धारा 380/411/413/414/454 भादवि थाना कोतवाली मऊ

5. मु.अ.सं. 333/2022 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली मऊ

6. मु.अ.सं. 334/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली मऊ

7. मु.अ.सं. 368/2022 धारा 3(1) यूपी गैगैस्टर एक्ट थाना कोतवाली मऊ

8. मु.अ.सं. 64/2022 धारा 380/411 भादवि थाना रानीपुर मऊ

9. मु.अ.सं. 98/2022 धारा 380/411 भादवि थाना रानीपुर मऊ

10. मु0अ0सं0 437/2023 धारा 307/504 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ

11. मु0अ0सं0 377/2023 धारा 379/411/413/414 आईपीसी थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ

12. मु0अ0सं0 410/2023 धारा 380/457/411/413/414 आईपीसी थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ

13. मु0अ0सं0 435/2023 धारा 380/411/413/414 आईपीसी थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ

 

*अमोल वर्मा पुत्र कन्हैयालाल वर्मा निवासी मुहल्ला नूरपुर भुताथ थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़*

 

1. मु0अ0सं0 435/2023 धारा 380/411/413/414 आईपीसी थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व रणजी खिलाडी ने ट्रेनिंग कैंप में बच्चो को दिए क्रिकेट टिप्स
मऊ जिला प्रशासन ने एक वर्ष के महत्वपूर्ण कार्यों को बताया >>