असलपुर हत्या में अभी भी हत्यारे पुलिस के चंगुल से है दूर





मऊ। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव में निमंत्रण कर वापस आ रहे सौरभ सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर विगत बुधवार को हत्या कर दी। देर रात हत्या की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष चिरैयाकोट सहित अन्य थानों की पुलिस असलपुर गांव  पहुंच गई।जहां पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने सौरभ सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी करने के लिए स्वाट सहित कई टीमें लगाई गई है। मगर चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अपराधी पुलिस की चंगुल से दूर है। थाना अध्यक्ष चिरैयाकोट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक सौरभ सिंह हत्याकांड में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में सवाल या खड़ा होता है? की चार दिन बाद भी सौरभ सिंह की हत्या करने वाले अभियुक्त पुलिस के चंगुल से दूर कैसे हैं । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद जिस तरह से अपराधियों में बुलडोजर का खौफ पैदा हो गया तो वही यह कौन ऐसे अपराधी हैं जिन्होंने सौरभ सिंह की हत्या कर दी। अब तो यह समय बताया कि पुलिस सौरभ सिंह के हत्यारों को गिरफ्तारी करने में कितना वक्त लगाएगी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में हो रही देरी से तमाम चर्चाओं का बाजार गम है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस लाईन में हुआ यातायात माह का समापन
असलपुर हत्याकांड में पिता पुत्र गिरफ्तार >>