अवैध रूप से खड़ी रहती है सड़क के किनारे गाड़ियां जिमेदार कौन?
मऊ। यातायात माह में किस तरह से जिले में कई नर्शिंग होम संचालक नियमो की धजिया उड़ा रहे है। इसकी बानगी देखी जा सकती है। कुछ दिन पूर्व नगर के कई क्षेत्रों में लोगो द्वारा लोक निर्माण विभाग के सड़क के किनारे की जमीन को को कब्जा कर लिया था ।तो वही फातिमा मोड़ के पास एक अस्पताल संचालक द्वारा लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर अपने नर्सिंग होम की पार्किंग बना दिया है और उस पर अवैध तरीके से गाड़ियां खड़ी रहती हैं। नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकार नगर ने बलिया मोड़ के साथ ही गाजीपुर तिराहा के पास अवैध तरीके से अतिक्रमण किया था और अवैध कब्जा का लिया गया था। जिसे प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग की जमीन से हटवा दिया। तो वहीं फातिमा मोड के पास कुछ नर्सिंग होम संचालकों द्वारा अवैध रूप से लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा कर उसे अपनी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जिससे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। फातिमा मोड़ के पास आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है यहां तक तो कहा जाए की आत्मा मोड़ से लेकर यूनियन बैंक तक आए दिन दुर्घटनाएं होती है लेकिन यातायात पुलिस और लोक निर्माण विभाग कान में तेल डाले पड़ा है और उसे राहगीरों की समस्याओं से कोई लेना देना नही है और नर्सिंग संचालकों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था न होने से उनके वाहा जाने वाले मरीज सड़क के पास यहां तक कि सड़क पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते है और लोगो को समस्या होती है।