मऊ में जेपी हीरो 2.0 शोरूम का हुआ शुभारंभ





 

 ग्रीन डीलरशिप अवॉर्ड से पहले ही हो चुके हैं सम्मानित

 

 मऊ | शहर भुजौटी स्थित जेपी हीरो 2.0 शोरूम का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन हीरोमोटोकॉर्प के दीपक महेन्दु,सलभ राजवंशी और निर्झर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुख्य रूप से जेपी हीरो मऊ के संस्थापक जेपी मिश्रा एवं डायरेक्टर शैलेन्द्र मिश्रा ने उद्घाटन के पश्चात एक्सट्रीम 160R 4V के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को कई प्रकार के उपहार दिए गए एवं सुविधाओं से अवगत कराते हुवे शैलेन्द्र मिश्रा नें बताया इस शो रूम की खासियत में वातावरण का विशेष ध्यान रखा गया है। जिसके तहत गाड़ी धुलाई में काम आनें वाले पानी को हम बर्बाद नहीं करके बल्कि रिफाइंड कर दोबारा प्रयोग कर लेते हैं ।उसी पानी से पौधों की सिंचाई भी होती है जिससे वातावरण शुद्ध रहता है। इसके लिये हमें ग्रीन डीलरशिप क़ा अवॉर्ड भी प्राप्त हुवा है। उन्हाेंने बताया कि पूरा शोरुम सोलर इनर्जी पर संचालित होता है। जिसके लिए अवार्ड में शोरूम चयनित हुआ।

 साथ ही श्री मिश्रा नें बताया की जल्द ही नये शो रूम में हार्ले डेविडसन X440 और कम्पनी का इलेक्ट्रिक वाहन वीडा इलेक्ट्रिक भी इसी शोरूम में लांच किया जाएगा।इस दौरान मुख्य रूप से अभिषेक श्रीवास्तव,रविकांत सिंह,अभय पांडेय आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पेट्रोल डाला लगा ली आग और पहुंच गई पुलिस फिर क्या हुआ जाने
जन सामान्य हेतु वोटर हेल्पलाइन सेंटर हुआ स्थापित >>