लोकनिर्माण विभाग की जमीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
मऊ। नगर कोतवाली क्षेत्र के बलिया मोड़ के पास अवैध रूप से लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा किए गए लोगों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। बलिया मोड़ वह हलधरपुर की तरफ जाने वाली रोड पर अधिकांश लोगों ने अवैध तरीके से लोग निर्माण विभाग की जमीन पर स्थाई व अस्थाई तौर पर कब्जा कर लिया था जिसे लोक निर्माण विभाग ने मध्य सड़क से नाप कर जहां तक लोक निर्माण विभाग की जमीन थी उसे प्रशासन की मदद से हटाया गया इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट वह क्षेत्र अधिकारी नगर के साथ नगरपालिका की पूरी टीम बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका के बुलडोजर से गिराया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बसपा सांसद अतुल राय का कार्यालय भी जद में आ गया । सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय के विरोध के बाद उसे छोड़ दिया गया। जिन लोगों का अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त की कि उन्हें किसी भी प्रकार की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी। यदि हमने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया है तो इससे पूर्व अगर हमें सूचना दी गई होती तो हम अपना सामान हटा लेते जिस तरह के बिना सूचना दिए कार्रवाई की गई है इससे हमारा काफी नुकसान हुआ है। सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने आरोप लगाया की विपक्ष के नेताओ पर सिर्फ कार्यवाही की जा रही है सत्ता पक्ष के लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उनके द्वारा भी कई जगहों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है।