एमएलसी प्रतिनिधि शशि कुमार सिंह ने शिक्षकों को वितरित किया टेबलेट





प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी दोहरीघाट के कार्यालय पर शिक्षक एवं शिक्षकों को टेबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल सी प्रतिनिधि शशि कुमार सिंह ने शिक्षकों को टेबलेट वितरित करने के बाद अपने संबोधन में कहा शिक्षकों को डिजिटल करने से प्राथमिक शिक्षा जगत में एक नई शिक्षा का क्रांति का आगाज होगा प्राथमिक शिक्षा देश की वो नीव है जिससे देश का भविष्य तय होता है। डिजिटल की इस क्रांति में अगर हम डिजिटल के साथ नही चलेंगे तो बहुत पीछे रह जाएंगे आज का युग डिजिटल युग है जो देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। टेबलेट पाने वाले शिक्षकों को शुभकामना दी। साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री राकेश मिश्रा ने भी शिक्षकों को टेबलेट प्रदान किए और शिक्षकों को इस डिजिटल क्रांति में अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करने का आह्वाहन किया कहा की प्राथमिक शिक्षक हमारे देश की रीढ है इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह का शिक्षकों ने किया स्वागत
कड़ी सुरक्षा के बीच भरत मिलाप संपन्न >>