रोटरी क्लब मऊ ने कैंसर पीड़ित मरीजों और हार्ट अटैक से बचाव के लिए किए पहल: रो. अजीत सिंह 





 

मऊ। देश मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे कैंसर और हार्ट अटैक एक भीषण महामारी का रूप ले रही है, इस बीमारी से अनगिनत लोग असमय काल के गाल मे समातें जा रहे है, इस बीमारी मे जहाँ परिवार इस रोग के होने से दहशत मे मरता है वही इसका इलाज भी महँगा होने से दोहरी मार परिवार पर पडती है रोटरी क्लब मऊ हमेशा से मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहता है और जब बात हो ऐसे असाध्य रोग की तो भला ऐसे में रोटरी क्लब मऊ कैसे चुप रहता, ऐसे में सहारा मिला रोटरी क्लब मऊ के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन डॉ संजय सिंह का जिन्होंने रोटरी क्लब मऊ की इस नेक भावना को देखते हुए रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत सिंह के अनुरोध पर डॉ संजय सिंह ने जो शारदा नारायण हॉस्पिटल और जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर -चेयरमैन है रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष के अनुरोध को स्वीकार किया और कहा कि कैंसर से पीड़ित जो भी मरीज रोटरी क्लब मऊ के माध्यम से जननायक कैंसर इंस्टिट्यूट में आयेंगे , उनको निःशुल्क देखा जायेगा साथ ही साथ उनकी जांच और स्कीनिंग में भी यथासंभव छूट दी जाएंगी। इसी क्रम में डॉ संजय सिंह ने कहा कि हार्ट अटैक से हो रही मौत के को रोकने के लिए एक बृहद कार्य योजना बना कर स्कूल- कॉलेज,सहित शहर में जगह जगह बिभिन्न स्थानों पर अनुभवी चिकित्स्कों द्वारा हार्ट अटैक आने पर कैसे लोगो की जान बचायी जा सके इसके लिए CPR की ट्रेनिंग दी जाएंगी, उन्होंने आह्वान किया की अधिक से अधिक लोग इस ट्रेनिंग का हिस्सा बने, ट्रेनिंग लेकर लोगो की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटेरियन डॉ एस सी तिवारी, रो. शमीम अहमद, डॉ असगर अली, डॉ आसिफ उस्मानी, डॉ राजीव वर्मा, डॉ एम असलम, रो.प्रदीप सिंह,अनूप अग्रवाल,रो. हरेकृष्ण बरनवाल, रो. तेज प्रताप तिवारी, सचिव शौरभ बरनवाल आदि उपस्थित रहें...



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दोहरे हत्याकांड का आरोपी तेरह साल बाद गिरफ्तार
हत्यारे अरविंद सिंह के घर से असलहा बरामद >>