मुख्तार अंसारी सहित 6पर वारंट-बी जारी





*माफिया मुख्तार अंसारी, जो रुपनगर मोहाली (पंजाब) जेल में निरुद्ध द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुये वारंट बी अर्न्तगत धारा 267 सीआरपीसी जारी-*
थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ पर दिनांक 05-01-2020 को पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2020 धारा 419/420/467/ 468/471/120बी भादवि व 30 शस्त्र अधि0 बनाम मुख्तार अंसारी सहित 06 अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए  माननीय सीजेएम के कार्यालय से वारंट-बी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्तार को ठेके में लाभ पहुचाने वालो पर दर्ज हुआ मुकदमा
प्रकाश कंस्ट्रक्शन कि मालकिन सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज >>