अब किसानों को मिलेगा कम ब्याज में लोन





जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बैकों द्वारा किसानों को 160000 रुपए कृषि हेतु 7% ब्याज पर दिया जाएगा अगर 1 वर्ष के अंदर वह ₹160000 जमा कर देते हैं तो उन्हें 4% ही ब्याज देना पड़ेगा बाकी 3% भारत सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है वही किसानों को या लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार का अपने जमीन के कागजात अपनी जमीन के कागजात बैंक के पास बंधक नहीं रखना पड़ेगा बैंक किसानों से उन्हें कोई भी कागजात बंधक रखे बिना ही उन्हें कृषि लोन देंगे जिसके लिए किसानों को सिर्फ अपनी खतौनी ही लगानी पड़ेगी  प्रधानमंत्री सम्मान निधि से जो भी किसान जुड़े हुए हैं उसमें अधिकांश किसान इस लोन का फायदा ले रहे हैं तो अभी भी बहुत सारे किसान इस इस योजना से वंचित है इस लोन योजना का लाभ देने के  ग्रामीण अंचलों में कैंप लगाए जा रहे हैं  तथा किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाया जा रहा है तथा जिनके किसान क्रेडिट का अमान्य हो गया उसे पुनः रिनुअल किया जा रहा है



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कहा लगी गन्ने के खेत मे आग
देर रात चेकिंग में मऊ पुलिस ने क्या की कार्यवाही >>