विधायक सुधाकर सिंह व कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा की काना फूसी ने बढ़ाया सियासी पारा





मऊ। घोसी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। 1 जून को घोसी लोकसभा में मतदान होगा समाजवादी पार्टी ने राजीव राय को उम्मीदवार घोषित किया है तो वही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अरविंद राजभर को उम्मीदवार घोषित किया है बसपा ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में सपा के घोसी से विधायक सुधाकर सिंह व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एक शर्मा की मुलाकात हुई। घोसी लोकसभा के दिग्गज दोनों नेताओं की मुलाकात और काना फूसी ने घोसी लोकसभा का सियासी पारा बढ़ा दिया है। ऐसे में यह तो नहीं पता चल पाया की उन दोनों के बीच में क्या बातें हुई हैं लेकिन घोसी विधान सभा उपचुनाव जिस तरह से दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर हमलावर थे। चुनाव के बीच यह मुलाकात राजनीति में कई सवाल खड़े कर रही है तो अटकलों का बाजार भी गर्म है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लगेंगे विविध निःशुल्क शिविर
मैं सांसद बनूं या ना बनूं, मेरी अर्थी घोसी से उठेगी: राजीव राय >>