पुतला जलाने से रोकने गये सिपाही का हाथ झुलसा पाँच पर मुकदमा दर्ज






 रानीपुर थाना क्षेत्र में खुरहट पुलिस चौकी के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिना परमिशन के ही बुधवार देर शाम को किसान विरोधी कृषि अध्यादेश 2020 को तत्काल वापस लेने तथा रेल, बिजली, बैंक, एयर इंडिया, बीएसएनएल सहित सभी प्रभावित सरकारी विभागों के निजी करण, बेरोजगारी, तालाबंदी जबरन छटनी को, सरकारी नौकरी के जगह संविदा नौकरी देने के विरोध में शासन विरोधी धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया जा रहा था । इस दौरान चौकी पर तैनात सिपाही विनोद यादव पुतला फूंकने से रोकने के लिए कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा और पुतला फूंकने के लिए रोक ही रहा था की इसी बीच किसी कार्यकर्ता ने पुतले में नीचे से आग लगा दी । जिसके चलते सिपाही विनोद यादव का बाया हाथ आग की लपट से झुलस गया । इस बाबत जब चौकी इंचार्ज खुरहट ज्ञानचंद्र सैनी से मोबाइल द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो चौकी इंचार्ज खुरहट ने फोन ही  रिसीव नही किये । घटना की जानकारी होते ही मौके पर थानाध्यक्ष रानीपुर कुमुद शेखर सिंह पहुंचकर बिना परमिशन के पुतला दहन कर रहे पांच कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं क्रमशः राम कुमार भारती पुत्र रामधारी भारती निवासी धर्मसीपुर, राम सोच यादव पुत्र स्वर्गीय शिवपूजन यादव निवासी खुरहट, सुभाष पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल निवासी चकरदेवा, जय प्रकाश पुत्र स्वर्गीय भानु निवासी मन्डूसरा और रणविजय सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी नेवादा को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे और गुरुवार को संबंधित धाराओं में पांचो कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर रानीपुर थानाध्यक्ष के द्वारा चालान कर दिया गया ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा ने पूर्व सांसद राजकुमार राय की पुण्यतिथि मनाई
थाने में घुसा पानी >>