स्वागत को तैयार है राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, पांच फरवरी से कर सकेंगे दुर्लभ गुलाबों का दीदार



पूरे गार्डन में कैनाल है जिसमें कल-कल करता पानी बहता रहता है। साथ ही फव्वारे भी हैं जो जन्नत सा एहसास कराते हैं।



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन सजधज कर स्वागत के लिए तैयार हो गया है। 10 हजार से अधिक ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के 5000 से अधिक मौसमी फूल 5 फरवरी से 8 मार्च तक आगंतुकों का स्वागत करेंगे।

 

मुगल गार्डन दुर्लभ और आकर्षक गुलाबों के लिए प्रसिद्ध

दुर्लभ और आकर्षक गुलाबों के लिए प्रसिद्ध इस उद्यान में इस बार ग्रेस द मोनाको नाम का गुलाब खास होगा। इसे पिछले वर्ष मोनाको के राजा एल्बर्ट द्वितीय ने यहां रोपा था। वैसे, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मदर टेरेसा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, महारानी एलिजाबेथ और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम के गुलाब भी आपको हैरत में डालने को तैयार हैं।

चाय के कप के आकार वाले ट्यूलिप मुगल गार्डन की पहचान

गुलाब के अलावा चाय के कप के आकार वाले ट्यूलिप इस गार्डन की पहचान हैं। विशेषकर जम्मू पिंक ट्यूलिप चमकीले गुलाबी रंगों के कारण दूर से ही पहचान लिए जाते है। इसी तरह नार्सिसस, डहेलिया, स्पैराक्सिस व एशियाटिक लिली जैसे विभिन्न प्रकार के फूलों से यह गार्डन ढका हुआ है।

राजा तो गुलाब है, 138 किस्म के गुलाबों को देखकर मुंह से बस वाह निकलेगा

मुगल गार्डन में लगे 138 किस्मों के गुलाब यहां राजा है। रोज गार्डन में गुलाबों को देखकर मुंह से बस वाह निकलेगा। इसमें हर रंग व किस्म के गुलाब हैं। सुर्ख लाल से लेकर, पीला, सफेद, हरा, नीला समेत सभी रंगों में। इनकी खुशबू से पूरा गार्डन गमकता रहता है। इनके नाम भी अचंभित करेंगे। मदर टेरसा से लेकर राजा राम मोहन राय, अर्जुन, भीम, क्रिस्चियन डीयोर, अमेरिकन हेरिटेज, फ‌र्स्ट प्राइज से लेकर किस आफ फायर तक जैसे अनोखे नाम दिए गए हैं।

 

मुगल गार्डन किस दिन जाएं और क्या लेकर न जाएं, जानिए

मुगल गार्डन रखरखाव के मद्देनजर प्रत्येक सोमवार बंद रहेगा। सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित मुगल गार्डन में पानी व दूध की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद हेगड़े ने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संघर्ष को नाटक बताया
Delhi Election 2020: प्रधानमंत्री मोदी भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में आज शाहदरा में करेंगे रैली >>