जटिल रोगों का जड़ से इलाज होम्योपैथी में....डॉ अरविंद श्रीवास्तव* 





 

मऊ। होम्योपैथिक चिकित्सा विद्या के आविष्कारक डॉ सैमुअल हैनीमैन की जन्म जयंती को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में गाजीपुर तिराहा स्थित शिवम होम्योपैथिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी मऊ डॉक्टर अंजु गुप्ता सेवानिवृत्ति वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ आर एस सिंह डॉ हवलदार सिंह सिसोदिया वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव डॉ नम्रता श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अंजू गुप्ता ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार आयुष मंत्रालय का निर्माण कर एक छत के नीचे आयुष पद्धतियों को एक साथ ला कर विकास करने का काम किया है इसके लिए उन्होंने होम्योपैथिक विभाग की तरफ से देश एवं प्रदेश सरकार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। डॉ गुप्ता ने कहा कि होम्योपैथी से विभिन्न तरह की बीमारियों का इलाज संभव है। डॉ सिसोदिया ने डॉ हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डाला और होम्योपैथी की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए अपनी स्वरचित कविता से सबको मंत्र मुक्त कर दिया। डॉ आर एस सिंह ने जटिल बीमारियों को ठीक करने के अपने अनुभव को बताया। डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि आज दुनिया के डेढ़ सौ देशों में होम्योपैथिक चिकित्सा विद्या से इलाज़ लेने वाले लोग है। दुनिया में सर्वाधिक मरीजों को लाभ पहुंचाने वाली यह दूसरे नंबर की चिकित्सा पद्धति है डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि होम्योपैथी में अब 50 बेड के आयुष अस्पताल बन रहे हैं गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगी अस्पताल में भर्ती रहकर आयुष पद्धतियों से इलाज ले सकते है। होम्योपैथी के बजट को बढ़ाने के लिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की बात कही। डॉ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों से लेकर के बूढ़े लोगों में किसी भी तरह की कोई भी बीमारी हो सटीक होम्योपैथिक दवा के प्रयोग से जड़ से ठीक हो सकता है। उन्होंने लोगों को सलाह दिया कि वह अपने चिकित्सक पर विश्वास कर उसकी सारी बातों को मानते हुए सही से इलाज कराएं तो लाभ मिलेगा । डॉ श्रीनिवास राय डॉ दयानंद यादव डॉ पुष्कर तिवारी डॉ आर के मिश्रा डॉ अतुल शर्मा डॉ हर्ष प्रकाश चौधरी डॉ अजय आनंद वरिष्ठ फार्मासिस्ट राम अवध राम प्रफुल्ल राय इत्यादि ने डॉ हैनीमैन को नमन करते हुए अपने अनुभवों को शेयर किया। इस अवसर पर हरि नारायण पांडे सौरभ नेहा प्रदीप गोस्वामी संदीप सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे*।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मैं सांसद बनूं या ना बनूं, मेरी अर्थी घोसी से उठेगी: राजीव राय
समाजसेवी जगत नारायन सिंह हुए ब्रह्मलीन, श्रद्वांजलि देने उमड़ा शहर >>