मनीष पांडे को न्यूजीलैंड के गेंदबाज नहीं कर पाए आउट, पूरे T20 सीरीज के दौरान रहे नाबाद



Manish Pandey unbeaten मनीष पांडे पांच मैचों की सीरीज के दौरान खेली अपनी हर पारी में नाबाद पवेलियन लौटे।



भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने एक कमाल की उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी 20 सीरीज के दौरान अपने नाम की। इस पूरे सीरीज के दौरान मनीष पांडे ने एकमात्र यादगार पारी चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी जिसमें उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए थे, लेकिन वो इस पूरी सीरीज के दौरान जितनी बार भी बल्लेबाजी के लिए उतरे नाबाद रहे। 

हर बार नाबाद पवेलियन लौटे मनीष पांडे

मनीष पांडे को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दौरान चार बार बल्लेबाजी का मौका मिला। वो ऑकलैंड में खेले गए दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए। यानी चार पारियों में वो नाबाद पवेलियन लौटे और न्यूजीलैंड के गेंदबाज उन्हें आउट करने में नाकाम रहे। मनीष पांडे ने पहले मुकाबले यानी ऑकलैंड में नाबाद 14 रन की पारी खेली। दूसरे मैच में वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए। तीसरे मैच में एक बार फिर से हैमिल्टन में वो 14 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं चौथे मुकाबले में उन्होंने नाबाद 50 रन की पारी खेली और आउट नहीं हो पाए। आखिरी मुकाबले यानी माउंट मोनगानुई में वो फिर से 11 रन पर नाबाद रहे। इस सीरीज में उन्होंने पांच मैचों में 89 रन बनाए और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 50 रन की रही। 

T20I में पिछली 8 में से 7 पारियों में नाबाद रहे हैं मनीष पांडे

मनीष पांडे की पिछली आठ पारियों की बात करें तो एक मैच में वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे यानी सात मैचों में वो नाबाद रहे। ये सिलसिला 6 अगस्त 2019 से वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रोविडेंस में शुरू हुआ था जो लगातार जारी है। पिछली सात नाबाद पारियों में मनीष पांडे ने 2*,22*,31*,14*,14*,50*,11* रन बनाए हैं। मनीष पांडे ने अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 38 मैच खेले हैं जिसमें वो 17 बार नाबाद रहे हैं। 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< Bigg Boss 13 Update सलमान खान ने लगाई हिमांशी खुराना को फटकार, आसिम रियाज़ से भी कही ये बात
मध्‍य प्रदेश के अस्पताल से भागा चीन से लौटा छात्र, कोरोना वायरस होने का संदेह, मचा हड़कंप >>