मऊ में कहा नाले में मिला युवक का शव





मऊ दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मेहंदूपार गांव के एक नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। हत्या की आशंका  जताते हुए चार  लोगों के नाम नामजद तहरीर दिया।
 बताया जाता है कि रामअवतार पुत्र स्वर्गीय जंगी प्रसाद 35 वर्ष निवासी सरंगुवा मेहंदूपार ( निबिहाँ) थाना दोहरीघाट शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे अपने ही गांव के चार लड़कों के साथ बाजार करने निकला था।  लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी अंततः युवक का कहीँ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे गांव के लोगों ने जब आते जाते मेहंदूपार नहर के माइनर में मृत अवस्था में किसी युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचित  किया और शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी मूलचंद से  जमीन के लेकर  कोर्ट में मामला चल रहा है । जिसको लेकर 1 वर्ष पूर्व मारपीट भी हुई थी  जिसमें  मेरा मृत्यु हुआ लड़का जेल भी गया था जमानत करा कर लौटने के बाद  बार-बार  जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।इसी बात लेकर हमारे लड़के को मूलचंद के 3 पुत्र रामप्रवेश धर्मेंद्र तारकेश्वर और राजन पुत्र जनार्दन ने अपने साथ शुक्रवार को बहला-फुसलाकर बाजार की तरफ ले गए ।उन्होंने ही हत्या कर मेरे लड़के का शव नाले में फेंक दिया है ।परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए चारों लड़कों के नाम नामजद तहरीर दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में डीएम ने क्यों की इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा को रद्द करने की संस्तुति
श्रीमती इंदिरा गांधी पी जी कालेज का वार्षिकोत्सव मना >>