श्रीमती इंदिरा गांधी पी जी कालेज का वार्षिकोत्सव मना





मधुबन, मऊ। रतनिल पांडेय
स्थानीय तहसील क्षेत्र के डूमरी मर्यादपुर स्थित श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कालेज का 15 वां वार्षिकोत्सव शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन जीत लिया। छात्रों ने शिक्षा, समाज व देश प्रेम पर आधारित कार्यक्रम की जीवंत प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। छात्राओं द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता पर आधारित प्रहसन प्रस्तुत कर विरांगनाओं की शौर्य गाथा को दर्शाया। जबकि छात्रों ने पुलवामा अटैक कांड पर आधारित एकांकी प्रस्तुत कर सीमा पर तैनात जवानों की वीरता व पराक्रम को दिखाकर लोगों में देश प्रेम की भावना को भर दिया।
  इसके पूर्व मुख्य अतिथि
शिक्षाविद डा. रजनी द्विवेदी ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात अल्का विश्वकर्मा व सहेलियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। जबकि छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक गीत, कौव्वाली, हास्य व्यंग्य, नाटक, महिला सशक्तिकरण, राजस्थानी नृत्य, होली गीत आदि पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को सम्बोधित करती मुख्य अतिथि श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभिनय यह सावित कर रहा है कि उन्हें संस्था से गुणवत्ता परक शिक्षा मिल रही है। शिक्षा से ही समाज व देश का उत्थान होगा। ऐसे में युवा पीढ़ी देश की तरक्की के लिए शिक्षा के माध्यम से देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को डा. राजीव प्रताप सिंह, डा.विजय कुमार सिंह, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, पूर्व विधायक अमरेशचन्द्र पांडेय, योगेन्द्र सिंह, राजन मल्ल, रामकमल राय, घनश्याम सहाय, खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया। संस्था के प्रबंधक राष्ट्रकुंवर सिंह व डायरेक्टर प्रवीण कुंवर सिंह (शुभम) ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा.आरएन सिंह, प्रधान प्रमोदरंजन सिंह, अमित मिश्रा, ओबैदुल्लाह, डा. तवस्सुम, सुफिया कलीम, अशोक सिंह, उधम सिंह, डा.खालिद आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में कहा नाले में मिला युवक का शव
मोटरसाइकिल चोरी व शांति भंग में कई गिरफ्तार >>