मोटरसाइकिल चोरी व शांति भंग में कई गिरफ्तार





04 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद-* 
 *मऊ* । पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य द्वारा अपराध/अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.02.20 को थाना घोसी पुलिस देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कारीसाथ मोड़ के पास से इश्माइल पुत्र इश्राइल निवासी नवापुरा, शिद्धार्थ पुत्र चून्नू राम निवासी कस्बा खास, साहब अली पुत्र मो0 शफीक निवासी भीखारीपुर, मनीष गौड़ पुत्र कृष्ण मूरारी गौड़ निवासी कस्बा खास थाना घोसी मऊ के कब्जे से चोरी की दो अदद मोटर साइकिल दोनो हिरो होन्डा स्प्लेण्डर प्लस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 104/20 धारा 41,411,413,419,420 भादवि0 का अभियोग पंजीकत कर चालान न्यायालय किया गया। उक्त बरामद मोटर साइकिल में से एक मोटर साइकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0अ0सं0 100/20 पंजीकृत किया गया था।
 *गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-* 
 *1* . इश्माइल पुत्र इश्राइल निवासी नवापुरा थाना घोसी।
 *2* .शिद्धार्थ पुत्र चून्नू राम निवासी कस्बा खास थाना घोसी।
 *3* . साहब अली पुत्र मो0 शफीक निवासी भीखारीपुर थाना घोसी।
 *4* . मनीष गौड़ पुत्र कृष्ण मूरारी गौड़ निवासी कस्बा खास थाना घोसी।
 *बरामदगी-* 
 *1* . हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस (यूपी 54 क्यू 3641) 
 *2* . हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस (बिना नम्बर)।
2⃣ *शांति भंग की आशंका में 27 व्यक्ति व 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-* 
 *मऊ* । आज दिनांक 23.02.20 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा  देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान शांति भंग की आशंका में थाना *दक्षिणटोला* पुलिस द्वारा भान राजभर, अशोक राजभर निवासीगण कुल्हण, आशीष वर्मा निवासी अहलदादपुर थाना दक्षिणटोला, थाना *दोहरीघाट* पुलिस द्वारा राहुल राजभर, विक्रम राजभर निवासीगण कस्बा दोहरीघाट, बृजेश राजभर, ज्ञानचन्द्र राजभर निवासीगण बुढावर थाना दोहरीघाट, थाना *हलधरपुर* पुलिस द्वारा रामअशीष, जिउत निवासीगण फैचा, दिनेश, भीम निवासीगण गहनी, रामअशीष पाण्डेय निवासी सेहराबपुर थाना हलधरपुर, थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा विनोद कुमार राय निवासी गोपालपुर थाना रानीपुर, दिवाकर कुमार निवासी परदहा कोतवाली, अनुज कुमार, सानू कुमार, पंकज कुमार, बबलु कुमार निवासीगण बसारथपुर थाना कोपागंज, हरिओम कुमार निवासी कन्धेरी थाना सरायलखंसी, मनोज कुमार निवासी रामनगर नैनी, थाना नैनी प्रयागराज, थाना *मधुबन* पुलिस द्वारा अजय सिंह निवासी हकारीपुर, दीलीप कुमार निवासी सिद्धा अहिलासपुर थाना मधुबन, थाना *रानीपुर* पुलिस द्वारा दीलीप कुमार, बीट्टू, मनोज, गुलशन कुमार, अंगद भारती निवासीगण फतेहपुर थाना रानीपुर को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी तथा थाना *कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी* अभियुक्त कृष्णकान्त भारद्वाज पुत्र रामसनेही निवासीगण मुंशीपुरा थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीमती इंदिरा गांधी पी जी कालेज का वार्षिकोत्सव मना
हियुवा ने क्यों किया समरसता सहभोज का आयोजन >>