चिकित्सा जगत की रीढ़ है नर्सिंग का क्षेत्र : डॉ सुजीत सिंह*





 

*-शारदा नारायण नर्सिंग कालेज में मना अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस*

मऊः चिकित्सा क्षेत्र में नर्सिंग की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। चिकित्सक को सहयोग देने के साथ ही मरीज की चिकित्सकीय सेवा भाव के कारण इनकी उपयोगिता सर्वाधिक होती है। द्वितीय विश्व युद्व में घायल सेनानियों के बीच अपनी चिकित्सकीय कार्य कुशलता के कारण फ्लोरेंस नाइटिंगल ने चिकित्सा क्षेत्र में नर्सिंग की भूमिका को नया आयाम देते हुए स्थापित किया। आज पूरी दुनिया में नर्सिंग अपार संभावनाओं का क्षेत्र हो गया है। मेडिकल डायरेक्ट डॉ सुजीत सिंह ने यह उदगार शारदा नारायण नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल साइंसेज गडवा पहसा में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर रविवार को व्यक्त किया। डॉ सिंह ने आकस्मिक चिकित्सा के समय सबसे महत्वपूर्ण विषय सीपीआर पर विस्तार से जानकारी देते हुए डेमों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। कहा कि घरेलू स्तर पर इसकी जानकारी होने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। 

कार्यक्रम में एएनएम व जीएनएम के विद्यार्थियों द्वारा क्विज, रंगोली, कार्ड मेकिंग, पेंटिंग, पेस मेटेरियल सहित अनेक प्रतियोगिता का आयोजन नव निर्मित आटोडोरियम में किया गया। विद्यार्थियों ने फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस अवसर पर गुड्डू सिंह, सुनील सिंह, प्रधानाचार्य ए मंजू, प्रबंधक शिवकुमार िंसंह, गोपाल कृष्णा, आशिया बानो, पूजा, किरन गुप्ता ने आयोजन में सक्रिय प्रतिभाग किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शारदा नारायण हॉस्पिटल के संरक्षक जगत नारायण सिंह को श्रद्वांजलि देने उमड़ा जनसैलाब
बापू हॉस्पिटल में धूम धाम से मना अन्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस >>