मधुबन में राजीव राय ने भाई और बेटे की हैसियत से क्षेत्र के लोगों से चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा





 

 

घोसी विधानसभा क्षेत्र के मिर्जा जमालपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

 

 

मऊ। घोसी विधानसभा क्षेत्र के मिर्जा जमालपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सोमवार को सम्मेलन हुआ। साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए घोसी क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ। कार्यक्रम में छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र की बेटी मीना दीदी तथा दामाद चंद्रशेखर तिवारी भी शामिल हुए। 

  घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय ने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए कहा कि वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें मेरी सत्तू की रोटी तथा लौकी की सब्जी तक की चिंता रहती थी। ऐसी चिंता सिर्फ माता-पिता ही कर सकते हैं। इसके माध्यम से समझा जा सकता है कि उनके साथ मेरे संबंधों में कितनी गहराई थी। उन्होंने कहा कि सिर्फ छोटे लोहिया ही नहीं स्वर्गीय चंद्रशेखर जी भी उन्हें समय-समय पर फोन कर उन्हें सलाह देते रहते थे। उन्होंने कहा कि एक बार स्व. जनेश्वर मिश्र ने राजनीति में कभी भी पिछले दरवाजे से नहीं पहुंचने की सीख दी थी। राजीव राय ने कहा कि उनकी सीखों को आज तक मैंने सिर माथे पर रखा है। इसके चलते ही 2014 में हारने के बाद भी 10 सालों से लगातार लोकतंत्र के मंदिर में आगे के रास्ते से जाने के लिए मैं लगातार संघर्ष कर रहा हूं। 

  स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के आदर्शों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सत्ता में बड़े पदों पर पहुंच कर देश की सेवा की, लेकिन अपने पीछे कुछ भी छोड़ कर नहीं गये। उन्होंने कहा कि आज भी उनके आदर्श मेरे मन में बहुत गहराई तक हैं। राजीव राय ने कहा कि फोन से तथा वाट्सएप के माध्यम से जिस किसी ने मदद मांगी मैंने तुरंत मदद पहुंचाई लेकिन कोई कह नहीं सकता है कि इसके एवज में मैंने किसी की चाय भी पी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव घोसी के मान सम्मान का है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कल्पनाथ राय और राज कुमार राय के बाद क्षेत्र की जनता ने अपने किसी सांसद को क्षेत्र में नहीं देखा। 

   राजीव राय ने प्रदेश सरकार के मंत्री तथा घोसी से भाजपा समर्थित सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पिता पर व्यंग करते हुए कहा कि आज फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जनता ने उन्हें भगा दिया। उन्होंने कहा कि यूपी के बड़े विभाग का कैबिनेट मंत्री कहता है कि समाजवादियों की गाड़ी दिखे तो उससे पैसे लूट लो। उन्होंने कहा कि घोसी को लूटने वालों से बचाने की जिम्मेदारी उनकी है या नहीं? उन्होंने मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि यहां लूटने की कोशिश मत करना। नहीं तो यहां पर समाजवादी हैं। राजीव राय ने कहा कि मैं पुलिस से मांग करूंगा कि उन पर तत्काल केस दर्ज करें। घोसी में जितनी भी छिनैती हुई है उसकी विवेचना करें। 

  उन्होंने कहा कि 2014 में मैं चुनाव हार गया था लेकिन मेरे गुरु ने जनता के बीच से चुनकर आने की सीख दी थी। उन्होंने कहा कि मैं भले ही हार गया लेकिन जिन्होंने मुझे वोट दिया। जिन्होंने मेरे लिए झगड़ा किया उन्हें छोड़ कर जाना कहां ठीक होता। उन्होंने अरविंद राजभर पर व्यंग करते हुए कहा कि वह जहां से भी हारे वहां फिर से लौट कर नहीं गये। उन्होंने कहा कि लगातार जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल लगातार किया जा रहा है उसका जवाब एक तारीख को क्षेत्र की जनता देगी। उन्होंने एसी कमरों में बैठकर खबर चलाने वाले चैनल वालों पर भी व्यंग्य करते हुए कहा कि पहले वह यूपी में सिर्फ दो सीट हमें दे रहे थे। फिर 12 और अब 20 सीट देने लगे हैं। उन्होंने राज्यवार भाजपा की घटती सीटों की जानकारी देते हुए भविष्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का विश्वास जताया। इस दौरान बब्लू राय देवकली सहित कई अन्य लोगों ने भाजपा छोड़ कर सपा की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें राजीव राय ने सपाई टोपी पहनाकर स्वागत किया।

 इससे पहले विधायक सुधाकर सिंह, राजेन्द्र कुमार, सपा के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह, कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी राजमंगल यादव, बाबा साहेब वाहिनी के जिलाध्यक्ष शिवचंद राम, मन्ना चाचा, अशोक गौतम, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर, राजेन्द्र पांडे, अल्ताफ अंसारी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम, संगीता, हंसराज तिवारी, दधीची मिश्रा, शाकिर अली, बन्ने खां, राम मिलन चौहान, , स्वामीनाथ राय आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। 

   इसके बाद उन्होंने मधुबन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। मिर्जा जमालपुर से मधुबन के रास्ते में कटघरा शंकरा मधुबन में मरयादपुर वार्ड नंबर चार के जिपं सदस्य अशोक यादव लोहिया के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली। इसमें मातादीन यादव, सर्वेश यादव, छोटू यादव, राज कुमार आदि शामिल थे। 

   इसके बाद मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाई और बेटे की हैसियत से क्षेत्र के लोगों से चुनाव के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि समर्थन वह राजीव राय मांग रहा है जिसने रोक लगी होने के बावजूद कोरोना काल में लाकडाउन के समय मुफ्त में राशन, दवाई और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराई। पिछले बीस वर्षों से पार्लियामेंट में घोसी की आवाज नहीं सुनाई दी है। पार्लियामेंट में ऐसे व्यक्ति को पहुंचना चाहिए जो पार्लियामेंट में स्वर्गीय कल्पनाथ राय की तरह आपकी बात उठा सके। उन्होंने युवाओं से पूछा कि आप लोगों को रोजगार चाहिए या पांच किलो राशन चाहिए। लोगों ने कहा कि रोजगार चाहिए। राजीव राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम छह महीने के अंदर 30 लाख नौकरियां देंगे। इसके पहले विधायक सुधाकर सिंह, राजेन्द्र कुमार, राम जतन राजभर, शंकर यादव, मास्टर मुसाफिर यादव, समाजवादी जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार गोंड आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सुग्गी चौरी मोड़ पर एक एक दुकानदारों से मिलकर अपनी बात रखी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बापू हॉस्पिटल में धूम धाम से मना अन्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस
प्रकाश नर्सिंग स्कूल में हुआ लैंप लाइटिंग का आयोजन >>