मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ में सुरक्षा बढ़ा भारी पुलिस बल तैनात





बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी लगभग 19 साल से जेल में बंद था। दो दिन पूर्व तबियत खराब होने की वजह से उसे बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वही गुरुवार को एक भार फिर रात में मुख्तार अंसारी की तबियत खराब हुई तो आनन फानन में उसे जेल से निकाल कर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। डाक्टरों को टीम ने उपचार के दौरान मुख्तार अंसारिंकी मौत हो गई। बांदा मेडिकल कालेज ने मुख्तार के स्वास्थ को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार की मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी के मौत की जानकारी होते ही मऊ में जिला प्रशासन को हाई अलर्ट कर दिया गया एयर धारा 144 लागू कर दी गई। नगर के आजमगढ़ मोड़ सिंधी कालोनी मिर्जाहादीपूरा सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ ही अर्ध सैनिक बल को तैनात कर दिया गया। साथ ही जनपद की खुफिया एजेंसी को भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। किसी प्रकार की जनपद में कोई अप्रिय घटना न घटित इसके लिए पुलिस अधीक्षक इलामारान सुरक्षा व्यस्था की मॉनिटरिंग करते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्तार अंसारी के इर्द गिर्द घूमती रही सदर विधानसभा की राजनीति
25 लोगो को जिला बदर एवं 15 लोगो को थाने पर हाजिर होने के दिए निर्देश >>