Budget 2020: केवल एक सरकार के भरोसे पूरी इकोनॉमी आगे नहीं बढ़ेगी, सबका साथ जरूरी: सीतारमण



Budget 2020 आज जरूरत है इकोनॉमी को तेजी से आगे बढ़ाने के प्रयास करने की। सरकार को यह प्रयास करना भी चाहिये और इसकी उम्मीद भी की जाती है



नयी दिल्ली, पीटीआइ। भारत को आर्थिक सुस्ती से निकालने और 2025 तक अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डालर के स्तर पर पहुंचाने के प्रयास में लगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा है कि 5 ट्रिलियन डॉलर के टारगेट को प्राप्त करने में सरकार के साथ-साथ, प्राइवेट सेक्टर, विदेशी इन्वेस्टर्स और छोटे मझोले उद्यमों सहित सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है और सब को मिलकर प्रयास करना होंगे। बजट पेश करने के बाद रविवार को अपने ऑफिस में संवाददाताओं के साथ खास बातचीत में वित्त मंत्री ने यह बात कही।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘आज जरूरत है इकोनॉमी को तेजी से आगे बढ़ाने के प्रयास करने की। सरकार को यह प्रयास करना भी चाहिये और इसकी उम्मीद भी की जाती है, लेकिन केवल एक इंजन (सरकार) के भरोसे पूरी इकोनॉमी को आगे ले जाना, यह नहीं हो पायेगा। सरकार हो, प्राइवेट सेक्टर हो, विदेशी पूंजी निवेश हो या चाहे कोई और हो, सबको मिलकर ही आगे बढ़ना होगा।’’



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जामिया यूनिवर्सिटी के पास फिर गोलीबारी, स्कूटी पर सवार देखे गए दो संदिग्ध
Bigg Boss 13 Update सलमान खान ने लगाई हिमांशी खुराना को फटकार, आसिम रियाज़ से भी कही ये बात >>