थाने में घुसा पानी





 मऊ,जिले के चिरैयाकोट नगर क्षेत्र में जल निकास की समुचित व्यवस्था ना होने व पूर्व में निर्मित नालों की साफ-सफाई का उचित प्रबंधन के अभाव बस पूरा बाजार क्षेत्र तालाब का रूप धारण करता जा रहा है जिससे ना सिर्फ बाजार वासी त्रस्त है बल्कि जिनके कंधों पर हजारों हजार की आबादी की सुरक्षा का दायित्व है अब वह भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तथा उनके समक्ष भी खाने व सोने की व्यवस्था के लाले पड़े हुए हैं!ज्ञातव्य हो कि पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के चलते पूरे क्षेत्र में जगह-जगह जल जमाव से लोगों का ना सिर्फ आना-जाना दुश्वार हो चला है बल्कि बाजार वासियों को अपने दुकानों में रखे सामानों की वर्षा के पानी से रक्षा कर पाना भी कठिन साबित हो रहा है यूं तो छोटी-बङी बातों पर लोगों के झगड़ने से लेकर गांव में जमा होते पानी के निकास के प्रबंधन में पुलिस महकमा ही कारगर साबित होता है किंतु चिरैयाकोट के लिए यह बात भी बेमानी साबित हो रही है क्योंकि इस बारिश में बाजार के चौक से तकिया मार्ग हो या फिर त्रिमुहानी क्षेत्र या सब्जी मंडी का क्षेत्र ही क्यों ना हो चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुतला जलाने से रोकने गये सिपाही का हाथ झुलसा पाँच पर मुकदमा दर्ज
मऊ में मुख्तार अंसारी की पत्नी दो साले सहित पांच पर गैरजमानती वारंट जारी >>