कहा लगी गन्ने के खेत मे आग






मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के भुरसुरी ग्राम पंचायत में हुई आगजनी की एक घटना में एक बीघा गन्ने की खडी फसल जलकर रख हो गई। यह गन्ने की फसल  ग्राम पंचायत निवासी श्रीपति राजभर पुत्र स्वर्गीय जगदेव राजभर की थी ।
    बताया जाता है कि पीड़ित किसान श्रीप ति राजभर खेत में गन्ने की पेड़ी लगा रखी थी। यद्यपि की गन्ना तो उनका काफी अधिक था ।परंतु अपराहन 3:00 बजे के लगभग उनके पेडी में अचानक आग लग गई ,और जैसे ही आंख का दावानल भड़का तो ,उस समय श्रीपति राजभर अपने नलकूप पर गेहूं की फसल में सिंचाई कर रहे थे। जब अपने गन्ने की पेड़ी को धू-धू कर  जलते हुए देखा तो उनका कलेजा मुंह को आ गया। वह चिल्लाते हुए अपने साथ कतिपय लोगों को लेकर के मौके पर पहुंचे ,और नलकूप चला कर के आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया ।इसी बीच किसी ने अग्निशमन सेवा को भी सूचना दे दी। मौके पर अग्निशमन यंत्र भी पहुंच गया। तब तक 1 बीघा गन्ने की खेती जलकर राख हो गया मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह ने पीड़ित किसान के खेत को देख कर के काफी दुखी हुए ,और उन्होंने राजस्व विभाग से पीड़ित किसान को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में 1 से 8 तक के स्कूलो के समय में हुआ बदलाव
अब किसानों को मिलेगा कम ब्याज में लोन >>