देर रात चेकिंग में मऊ पुलिस ने क्या की कार्यवाही





*प्रेस नोट 09/02/2020* 

 *पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य के निर्देशन/नेतृत्व में अवैध पशुओं की तस्करी व चोरियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिनांक 08/09.02.2020 की रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक पूरे जनपद में व्यापक अभियान चलाया गया* जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारीगणों/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जनपद के महत्वपूर्ण मार्गों/तिराहों /चौराहों एवं जनपदीय बार्डर पर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों की गहन चेकिंग की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहते हुये विभिन्न स्थानों पर पहुचकर अभियान में लगी पुलिस टीमों को चेक किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान थाना मधुबन क्षेत्रान्र्तगत बनियाबांध तिराहे के पास दोहरीघाट रोड पर मौजूद थाना मधुबन पुलिस टीम की सक्रियता को देखकर सामने से आ रही एक ट्रक को रोककर वाहन चालक व अन्य भागने में कामयाब रहे, ट्रक को चेक किया गया तो उसमें 27 मवेशी जिसमें 14 बछड़े व 13 बछिया/गाय क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था। उक्त बरामद समस्त मवेशियों को संजय चौहान ग्राम प्रधान कुतुबपुर की देखरेख में सरकारी गौशाला को सुपुर्द किया गया तथा उक्त वाहन को एमवी एक्ट में सीज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ उक्त चलाये गये अभियान में कुल 333 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 173 डीसीएम, पिकअप व टाटा 407 एवं 155 तीनपहिया/आटो शामिल रहे तथा विभिन्न स्थानों से कुल 13 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु पुलिस हिरासत लिया गया।

 *शांति भंग की आशंका में 06 व्यक्ति गिरफ्तार-* 

 *मऊ* । आज दिनांक 09.02.20 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान शांति भंग की आशंका में थाना *चिरैयाकोट* पुलिस द्वारा आशीष कुमार पुत्र जवाहिर राम निवासी फतेहपुर थाना चिरैयाकोट, थाना *दोहरीघाट* पुलिस द्वारा विनोद पुत्र रामप्यारे निवासी करौली थाना दोहरीघाट, थाना *हलधरपुर* पुलिस द्वारा धमेन्द्र चैहान पुत्र हरिराम चैहान, सुरेन्द्र चैहान पुत्र जयश्री चैहान निवासीगण देवदह, अर्जुन पुत्र पुनर्वशी, संजय राम पुत्र अनन्त राम निवासीगण जमालपुर थाना हलधरपुर मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब किसानों को मिलेगा कम ब्याज में लोन
मऊ के दोहरीघाट में क्यो हुआ पथराव >>