सपा नेता राजीव राय पर इनकम टैक्स के छापे से भूमिहार समाज नाराज





सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय पर विगत दिनों हुए इनकम टैक्स के छापे को लेकर मऊ जनपद मुख्यालय पर भूमिहार-ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय के ऊपर 18दिसम्बर को प्रातः लगभग 7:00 बजे भाजपा सरकार द्वारा कुरचित षड्यंत्र के तहत उनके प्रतिष्ठा को धूमिल करने हेतु इनकम टैक्स विभाग के द्वारा छापा मारा गया। भाजपा सरकार द्वारा समय-समय पर भूमिहार समाज को किसी न किसी कारण से लगातार चिन्हित करके अपमानित करने का प्रयास किया जाता रहा है। जिसके विरोध में भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा राजीव राय के पक्ष में एवं सरकार के भूमिहार विरोधी छवि के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया। जिसमें यह मांग किया गया कि सरकार द्वारा राजीव राय का उत्पीड़न बंद किया जाना चाहिए अन्यथा भूमिहार-ब्राह्मण समाज के लोग सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आज है सुपर स्टार हीरो गोविंदा का जन्मदिन
जाने नगर के प्रमुख चौराहे अब किन नामो से जाने जाएंगे >>