गाँधी जयंती पर सपा ने क्यो किया मौन सत्याग्रह






मऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के निर्देश पर 02 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती पर सोनिधापा इंटर कालेज के मैदान पर जिलाध्यक्ष  धर्मप्रकाश यादव की अध्यक्षता में मौन सत्याग्रह आंदोलन चलाया गया। केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश, किसान, छात्र, नौजवान, बुनकर, बेरोजगार आदि मुद्दों के लेकर सभी ने सरकार के कृत्यों को कोसा और कोरोना जैसी महामारी में सरकार के ब्यापक पैमाने पर हुए घोटाले का आरोप लगाया।
 कार्यक्रम के उपरांत जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें ग्रामस्वराज की कल्पना थी। अंत्योदय पर बल था, सामाजिक सद्भाव था और श्रमशक्ति का सम्मान था। उनके रास्ते पर चलकर ही देश प्रगति कर सकता है। लेकिन वर्तमान सरकार इसके ठीक विपरीत कार्य कर न सिर्फ उनके विचारों का अपमान कर रही है बल्कि उनके द्वारा स्थापित प्रेम, सौहार्द और सद्भाव की भी हत्या कर रही है।
      कहा कि गांधी जी ने मानव कल्याण के लिए सत्य-अहिंसा का संदेश दिया था। उन्होंने अहिंसा का रास्ता अपनाकर सत्याग्रह का अनूठा अस्त्र दिया था जिसने देश को अंग्रेजी साम्राज्य से मुक्ति दिलाई थी। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। अब समय आ गया है कि इस सरकार की ब्रिटिश हुकूमत जैसी तानाशाही नीतियों के विरुद्ध लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर संघर्ष करना होगा तभी बापू के भारत का भविष्य सुरक्षित होगा । प्रदेश में प्रति घंटे ना बालिग बच्चियों के साथ हो रहे गैंगरेप और सरकार की उदासिनता एंव आवाज उठाने पर सरकार द्वारा पुलिस से लाठियों से पीट पीट कर अ़ध मरा कर दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान,पूर्व मंत्री एंव पूर्व विधायक राजेन्द कुमार, ूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अरशद जमाल,अल्ताफ अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधू, जिलामहासचिव अब्दुल कुद्दूस अंसारी, शिवप्रताप यादव मुन्ना, रामधनी यादव, नन्हकू राजभर,चन्द्रमणि यादव प्रमुख,रामधनी चौहान, जयप्रकाश कन्नौजिया,सर्वेश यादव, सीता राम कु़शवाहा,रामसमुझ पटेल, डॉ ओमप्रकाश यादव,रमेश दूबे, वीरेंद्र चौहान, वीरेंद्र यादव लोहिया,शोभा श्रीवास्तव,लालचन्द यादव,चन्द्र कान्त मौर्या अप्पू, रामप्रकाश यादव, अमान अहम, संध्या यादव, राजकुमार यादव, रामप्रताप यादव, अनिल यादव,ममता चन्द्रा, विरेन्द्र यादव, लोहिया, हरिशचन्द यादव, अखिलेश यादव, बन्ने खां, रमायन यादव, संजय चौधरी, अशोक कुमार गौतम, महेन्द्र चौहान, अमरेन्द्र बहादुर, दिलीप पांडे, गौरव पांडे, सभासद ज़हीर सेराज, अखण्ड प्रकाश पाण्डेय,अनिल मौर्या, योगेन्द्र यादव,सौरव चौधरी, रामाश्रेय राय, रणधीर सिंह,अख्लाक अहमद, लालधर यादव, मुख्तार हुसैन, यप्रकाश यादव, अब्दुल सलाम, इक्बाल अहमद, रविन्द्र खरवारआदि लोग उपस्थिति थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा ने महात्मा गांधी व शास्त्री को किया याद
हाथरस की घटना को लेकर अखिलेश राठौर के नेतृत्व में निकला कैंडल मार्च >>