सदभावपूर्ण सौहार्द से बनाएं आपसी समन्वयः डॉ संजय सिंह





 

*-क्षत्रिय सदभाव संघ का हुआ भव्य होली मिलन समारोह*

मऊ। अपने समाज में सदभावपूर्ण सौहार्द से आपसी समन्वय बनाते हुए विकास की तरफ अग्रसर होनी की आवश्यकता है। एक-दूसरे की कमियों को गिनाने की बजाए अच्छाई को प्रेरणा बनाकर क्षत्रिय समाज को आगे बढ़ने की आवश्यकता है। होली के पावन पर्व पर आपसी राग-द्वेष को मिटाते हुए अपनी एक-दूसरे के सहयोगी बनें। क्षत्रिय सदभाव संघ अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने यह उदगार शारदा नारायण हास्पिटल सभागार में शनिवार की रात आयोजित होली मिलन समारोह में व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बयालिस ग्राम क्षत्रिय समाज अध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने किया। 

 अतिथिद्वय प्रशासनिक निदेशक जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल अरुण कुमार सिंह व वत्स गोत्रिय क्षत्रिय समाज अध्यक्ष रामाश्रय सिंह के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता गनेश सिंह व जिला उपाध्यक्ष भाजपा संतोष कुमार सिंह ने एक-दूसरे को होली की शुभकामना देते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस अवसर पर गीतकार पुरुषार्थ सिंह ने फागुन आया है और गीला चांद काव्यपाठ किया। आयोजन में प्रसिद्व शास्त्रीय गायक बलवंत सिंह के पारंपरिक होली गीतों पर श्रोता करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन करते रहे। आभार ज्ञापन डॉ संजय सिंह व संचालन पुरुषार्थ सिंह ने किया। इस अवसर पर जगत नारायण सिंह, रोटरी अध्यक्ष अजीत सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अजीत सिंह, जगदीश सिंह, सचिंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, विकास सिंह निकुंभ सिंहत समाज के सभी लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा प्रत्याशी राजीव राय के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
एमएलसी प्रतिनिधि शशि सिंह ने दी जनपदवासियों को होली की शुभकामना >>