मऊ में बकवल मोड़ के पास हुआ किड्जी प्री स्कूल का शुभारंभ





 

       मऊ।   बकवल मोड़ स्थित महिला थाना के समीप किड्जी प्री स्कूल का शुभारंभ हुआ है।स्थानीय कॉलोनियां के नौनिहालों के बेहतरीन भविष्य के निर्माण के संकल्प के साथ इस स्कूल का उद्धघाटन किया गया है। प्रबंधक आशुतोष सिंह ने कहा कि इस स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर अपर के जी तक शिक्षा की व्यवस्था है। उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा गंगा सागर सिंह रहे। इस दौरान स्कूल की पठन-पाठन के दौरान बच्चों तथा शिक्षकों के बीच के संबंधों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि किस प्रकार आधुनिक माहौल में बेहतरीन शैक्षणिक प्रणाली के माध्यम से बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ-साथ प्रबुद्ध रूप से ज्ञानी बनाना शिक्षकों का पहला कर्तव्य होता है।उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं।इस मौके पर उपस्थित मेहमानों ने भी शिक्षकों के तथा बच्चों के प्रयास को जमकर सराहा। इस मौके पर डीसीएसके के प्राचार्य सर्वेश पाण्डेय ने नौनिहालों के लिए संचालित इस स्कूल के व्यवस्था की तारीफ की। बताया कि किसी भी बच्चे के लिए उसके प्रारंभिक काल की शिक्षा व्यवस्था का अनुकूल होना उसके बेहतर भविष्य के लिए बेहद आवश्यक होता है। ऐसे में किड्जी विद्यालय की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने स्कूल के बेहतर भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर अरविन्द सिंह डा सी पी राय डा० कमलेश राय डा० संजय सिंह डा० शमीम अशोक सिंह गनेश सिंह आनन्द प्रताप सिंह फागू सिंह राघवेंद्र शर्मा डा अजय सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शारदा नारायण हॉस्पिटल जूनियर गोल्ड कप का हुआ शुभारम्भ*
रोटरी क्लब मऊ ने वोकेशनल अवार्ड से किया 10 लोगो को सम्मानित >>