मुम्बई से आई पारुल पटेल का रोटरी मंच पे सम्मान*





रोटरी क्लब, मऊ के मंच से ज्योतिष और वास्तु विद्या की संगोश्ठी:- 

 

 

**ज्योतिष और वस्तु विद्या में 24 सालो का अनुभव**

 

ज्योतिष और वास्तु विद्या का जादू हर जगह देखने मे आता है, जहाँ ज्योतिष संख्या के मात्र से मनुष्य का भाग्य तय हो जाता है, वही मनुष्य की दशा और दिशा में ज्योतिष का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, किंतु उसके भाग्य का फैसला बहुत से मौके पे वास्तु अनुसार होता है, आप के घर की दिशा, मंदिर की दिशा, आप के बैठने उठने की दिशा के ज्ञान हेतु, एवेम किसी मनुष्य की सफलता और विफलता का कारण भी वास्तु विद्या से हो सकती है, इसी लिए रोटरी क्लब, मऊ द्वारा शहर की जानी-मानी सख्शियत के साथ एक संगोष्ठी संम्पन्न की गई जिसमें मुम्बई से पारुल पटेल को मुख्य वक्ता के तौर पे आमंत्रित किया गया, पारुल पटेल एस्ट्रो नुमेरो वस्तु कंसल्टेंट में 24 सालो से ज्यादा अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, जिसमे देश ही नही विदेशो में भी वो लोगों को वास्तुशास्त्र से लोगो की मदद कर रही है, रोटरी क्लब, मऊ को उनको सुनने और सम्मनित करने का मौका मिला और वस्तु और जयोतिष विद्या से अवगत कराया गया, वस्तु और ज्योतिष विद्या में फैले भ्रम को भी उन्होंने तर्कपूर्ण तरीके से दूर किया और साथ साथ ही साथ बहुत ही नियुनतम चीजो के बदलाव मात्र से ही अपने व्यवसाय और निजी जीवन को सफल बनाने का सुझाव दिया, जिसके बाद क्लब अध्यक्ष रो. अजित सिंह ने सम्मानित किया, संगोष्टि में मौजूद क्लब के संथापक सदस्य डॉ सतीश चंद्र तिवारी, डॉ हृदय नारायण, CA शमीम अहमद, वरिष्ठ रो. डॉ संजय सिंह, डॉ एकीक़ सिंह, डॉ सुजीत सिंह, डॉ मधुलिका सिंह, रो. तेज प्रताप तिवारी, डॉ ज्ञानेंद्र, डॉ खालिद, डॉ अश्विनी व अन्य रोटरी साथी मौजूद रहे और अन्त में सचिव रो. सौरभ बरनवाल ने उन सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ठंड के कारण तीन दिन और बढ़ी स्कूलों की छुट्टी
फॉग्सी अध्यक्ष की कमान मिली डॉ एकिका सिंह को  >>